नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल कम कर दिया है। अब जनरल कैटेगरी का रिवाइज्ड कटऑफ मार्क्स 7 परसेंटाइल और OBC, SC और ST का 0 परसेंटाइल हो गया है।
-40 नंबर पर भी मिलेगा एडमिशन
कट-ऑफ घटने के बाद अब NEET PG परीक्षा में -40 नंबर लाने वाले OBC, SC और ST कैंडिडेट्स तीसरे राउंड की काउंसिल करा सकते हैं। मंगलवार 13 जनवरी को NBEMS ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।
PG मेडिकल सीटें अभी भी खाली
NEET-PG काउंसलिंग के राउंड-2 पूरा होने के बाद अलग-अलग राज्यों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में PG मेडिकल सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं। ऐसे में NEET-PG के तीसरे राउंड की काउंसलिंग प्रोसेस के जरिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटें भरी जा रही हैं।



