Bilaspur University Colleges AdmissionChhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

Bilaspur University Exam Form 2023 : बिलासपुर यूनिवर्सिटी फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म

ABVV Exam Form 2022-23: Bilaspur University Regular

Bilaspur University Exam Form 2023 :- बिलासपुर यूनिवर्सिटी फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरने हेतु नोटिस जो भी विद्यार्थी किसी कारण वश एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाए होंगे वे 27 जनवरी से 29 जनवरी तक नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं,आइए जानते हैं ,इसके बारें में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में ! ABVV Exam Form 2022-23: Bilaspur University Regular

विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 534 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.122022 द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन एवं अधिसूचना क्रमांक 536 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.12.2022 के द्वारा सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त स्नातकोत्तर / विधि / शिक्षा महाविद्यालय एवं शिक्षण विभाग में अध्ययनरत (स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रम) समस्त विषम सेमेस्टर के नियमित / एटीकेटी परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र भराया गया है।

Bilaspur University exam form News 2023 

विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 534 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.122022 द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन एवं अधिसूचना क्रमांक 536 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.12.2022 के द्वारा सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त स्नातकोत्तर / विधि / शिक्षा महाविद्यालय एवं शिक्षण विभाग में अध्ययनरत (स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रम) समस्त विषम सेमेस्टर के नियमित / एटीकेटी परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र भराया गया है।

उक्त कक्षाओं के Ist Semester के नियमित / एटीकेटी छात्र-छात्राएँ जो किसी कारण वश निर्धारित तिथि तक नामांकन / परीक्षा फार्म नहीं भर पाये हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को छात्रहित में अंतिम अवसर प्रदान करते हुये विलय शुल्क रू. 200/- के साथ दिनांक 27.01.2023 से 29.01.2023 तक नामांकन / परीक्षा फार्म मराये जाने हेतु आनलाईन पोर्टल को पुनः शुरू किया जाता है।।

Bilaspur University exam form फ़ीस 

उक्त कक्षाओं के Ist Semester के नियमित / एटीकेटी छात्र-छात्राएँ जो किसी कारण वश निर्धारित तिथि तक नामांकन / परीक्षा फार्म नहीं भर पाये हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को छात्रहित में अंतिम अवसर प्रदान करते हुये विलय शुल्क रू. 200/- के साथ दिनांक 27.01.2023 से 29.01.2023 तक नामांकन / परीक्षा फार्म मराये जाने हेतु आनलाईन पोर्टल को पुनः शुरू किया जाता है।।

Bilaspur University exam form News 2023 के बारें में महत्वपूर्ण न्यूज़

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close