CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2024छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बर

CG Pre. B.Ed Pre. D.El.Ed Online Form 2024 : छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रवेश परीक्षा

CG B.Ed Admission 2024: Registration Form, cg b.ed entrance exam 2024, cg bed counselling 2024, Cg bed counselling 2024 dates, Cg bed counselling 2024 fees, Cg bed counselling 2024 last date, Cg bed counselling 2024 registration, Cg bed counselling 2024 schedule, CG Pre B.Ed Application Form 2024, CG Pre B.Ed Exam Date 2024, CG Pre BEd 2024, CG Pre BEd 2024 Application Process, chhattisgarh b ed apply online 2024, Vyapam cg bed counselling 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Vyapam Pre B.Ed Exam Online Apply :- छत्तीसगढ़ के ऐसे युवा जो करना चाहते हैं बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) तो उनके लिए हम लेकर आए हैं बेहतरीन खबर… आपको बता दें छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर अर्थात सीजी व्यापम द्वारा प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है ! आइये जानते हैं की CG Pre BEd 2024 Exam Date, Syllabus, Registration के बारें में इस आर्टिकल में !

छत्तीसगढ़ बीएड 2024 आवेदन पत्र जरूरी तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख 23 फरवरी 2024
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख 24 मार्च 2024
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 25 से 27 मार्च 2024

सीजी प्री बीएड 2024 (CG Pre B.Ed 2024 in hindi)

सीजी बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) हेतु आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 से शुरू हुआ है और अंतिम तिथि 24 मार्च 2023 निर्धारित की गई है आईए जानते हैं, डिटेल के साथ इस आर्टिकल में की, कैसे आप छत्तीसगढ़ बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) एग्जाम दिला सकते हैं। CG Pre BEd 2024 Application Process

CG Pre BEd 2024 Exam Date

छत्तीसगढ़ की ऐसी युवा जो बनना चाहते हैं शिक्षक उनके लिए बी.एड. डिग्री होना अनिवार्य है, ऐसे में अगर आप B.Ed कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो, सबसे पहले आपको सीजी व्यापम द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम दिलाना होगा, जिसके लिए डेट जारी हो चुका है 23 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा और परीक्षा तिथि संभावित 2 जून 2023 निर्धारित की गई है।

सीजी व्यापाम आवेदन शुल्क :

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए सीजी व्यापम एवं सीजीपीएससी में आवेदन शुल्क(Cg Vyapam Online Form 2024 | सीजी व्यापम ऑनलाइन फॉर्म) जीरो रखा गया है, इसलिए आपको किसी प्रकार का फीस जमा नहीं करना होगा।

CG बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

सीजी व्यापम प्री बीएड 2014 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा, सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन( Cg vyapam online form kaise bhare) के पश्चात आप सीजी प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक हम आपको नीचे दिए हैं अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो, आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं, लिंक नीचे दिया गया है।

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
  • या आप सीजी व्यापाम के वेबसाइड पर जाये !
  • CG Vyapam में Profile Registration कर ID और पासवर्ड बना लेना चाहिए
  • Profile में लॉग इन कर CG Pre BEd 2024 आवेदन कर सकते है|
  • CG Pre BEd 2024 आवेदन पत्र का एक साफ प्रिंट लें।

फॉर्म लिंक :-

 CG Online Application Form

छत्तीसगढ़ प्री बीएड सिलेबस 2024 डाउनलोड करें

अगर आपको सीजी प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस डाउनलोड करना है तो, आप नीचे दिए गए सिलेबस बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसका अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, आपके पास अभी 3 महीने हैं एंट्रेंस एग्जाम का अच्छे से तैयारी आप कर सकते हैं और अच्छा नंबर लाकर आप अच्छे से अच्छे मनपसंद कॉलेज में B.Ed डिग्री हेतु एडमिशन ले सकते हैं।

CG Pre BEd Syllabus PDF Download

प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम( CG Pre BEd 2024 Application Process) के लिए आवेदन कौन-कौन कर सकता है यह सवाल आप लगातार हमसे पूछते रहते हैं तो आपको बता दें अगर आप फाइनल ईयर में है कॉलेज के या आप कॉलेज कर चुके हैं तो, आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और B.Ed डिग्री सत्र 2024-26

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close