Chhattisgarh College Exam News 2023 सीजी

Baster University Online Exam: बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी

Download PDF Bastar University Time Table 2022:- आज शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय ( Bastar University Time Table 2022 PDF BA BSC BCOM Exam ), बस्तर जगदलपुर द्वारा वार्षिक परीक्षा अप्रैल-मई 2022 सत्र 2021-22 में ब्लैन्डेड मोड ( ऑनलाइन माध्यम ) में आयोजित होने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी निम्नानुसार घोषित किया जाता है।

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वद्यालय बस्तर द्वारा अपने समस्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है। यह समय सारणी नियमित(रेगुलर)/भूतपूर्व/अमहविद्यालिन(प्राइवेट)/पूरक/पूरक (पुराना पाठ्यक्रम) इत्यादि परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया है।

बस्तर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा 2022 टाइम टेबल जारी

Bastar University Time Table 2022 PDF BA BSC BCOM Exam ...

Bastar University Time Table 2022 Check Here

विश्वद्यालय द्वारा इस समय सारणी में उत्तरपुस्तिका एवं प्रश्नपत्र प्राप्त करने की तिथि तथा उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि भी निर्धारित की गई है। अतः परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में ही प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिका महाविद्यालय या परीक्षा केंद्र से प्राप्त करनी है तथा निर्धारित समय में ही जमा करनी है।

दोस्तों आपका टाइम टेबल निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं ,हम आपको बस्तर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा 2021-22 टाइम टेबल का डारेक्ट लिंक दे रहे हैं ,किसी भी प्रकार का कुछ सवाल होगा तो आप अपने कॉलेज या हम से सम्पर्क कर सकते हैं ,हम पूरी तरह से आपकी मदद करेंगे !

महत्वपूर्ण लिंक

Bastar University Time Table 2022 पीडीऍफ़

Jagdalpur University time table 2022 जो परीक्षा समय सारणी के रूप में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय examination department के द्वारा जारी किया जाता है. सभी छात्र एवं छात्राएं अपने विषय के नाम को Bastar University exam date 2022 में देख सकते हैं.

प्रश्नपत्र संबंधी जानकारी:-

परीक्षार्थी को विश्वद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि में प्रश्नपत्र लेने के लिए महाविद्यालय/परीक्षा केंद्र में जाना होगा विश्वद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं पाली में परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र प्रदान किया जायेगा इसके अलावा परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र दिए गए तिथि में विश्वद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।

Kriti Patel

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close