आज की ताजा खबर

सीजी व्यापाम हैण्डपंप तकनीशियन भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2023 मॉडल उत्तर कैसे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG VYAPAM EXAM NOTICE 2023:- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत हैण्डपंप तकनीशियन भर्ती परीक्षा (PHEH)-2023 के मॉडल उत्तर जारी (How to check CG Vyapam Handpump Technician Recruitment Exam Result)करने के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्र. / 3687 / स्था. / प्र.अ. / लोकस्वायांवि / 2023/ दिनांक 17.08.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 24.09.2023 को हैण्डपंप तकनीशियन भर्ती परीक्षा (PHEH) का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 12.15 बजे तक किया गया था।

CG Hand Pump Technician Exam Model Answer Key 2023

CG Handpump Technician Answer Key 2023 :  उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in पर दिनांक 26-09-2023 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति 29-09-2023, रात्रि 11.59 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा ।

महत्वपूर्ण लिंक :-

Model Ans of Handpump Technician Recruitment Exam(PHEH23)

छत्तीसगढ़ व्यापाम हैण्डपंप तकनीशियन भर्ती परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण मंडल रायपुर अर्थात सीजी व्यापम द्वारा हैंडपंप टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा विगत 24 सितंबर 2023 को आयोजित की गई है जिसका आज मॉडल आंसर विभाग द्वारा जारी किया गया है और बात करें, सीजी व्यापम हैंडपंप टेक्नीशियन के रिजल्ट का तो रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा जैसे रिजल्ट आएगा आप सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सीजी व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in पर आना होगा और अपने मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड के जरिए लोगों करना होगा इसके पास साथ आप रिजल्ट सेक्शन पर जाकर अपना हैंडपंप टेक्नीशियन रिजल्ट देख सकते हैं।

सीजी व्यापाम पोर्टल पर दावा-आपत्ति कैसे करें

  • पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और
  • निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी ।
  • दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है।
  • कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें ।
  • दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं
  • आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।

छत्तीसगढ़ में स्कूल दशहरा,दिवाली छुट्टी प्रस्ताव तैयार,देखिए कितने दिनों का मिलेगा छुट्टी

नोट :- नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर प्राप्त दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य होगा ।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close