Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीShaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya snpv Raigarh

CG कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फार्म स्टार्ट,शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, Raigarh (C.G.)

CG College Private Exam Form Start, Shaheed Nandkumar Patel University, Raigarh (C.G.)

SNPV Raigarh Admission 2023 :- विश्वविद्यालय ( Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya, Raigarh (C.G.) की अधिसूचना क्रमांक 3952 / E / परीक्षा – गोपनीय / 2022 रायगढ़ दिनांक 23.12.2022 के अनुक्रम में सत्र 2022-23 में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के स्वाध्यायी एवं भूतपूर्व परीक्षार्थियों द्वारा शहीद नदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की वेबसाईट http://snpv.ac.in पर उपलब्ध Online Portal Link के माध्यम से

ऑनलाईन नामांकन (ऐसे परीक्षार्थियों के लिए जिनके नामांकन इस विश्वविद्यालय में नहीं हुआ है एवं प्रथम बार इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे) एवं परीक्षा आवेदन तथा ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा शुल्क (विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 1757 / परीक्षा / 2021, रायगढ़, दिनांक 25.11.2021 द्वारा निर्धारित) जमा करने के लिए तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है .

परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरते समय पोर्टल पर दिये गये निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करें एवं पूर्ण सावधानी के साथ परीक्षा फॉर्म भरे। • परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन भरे गये परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी (प्रिंट कर) आवश्यक दस्तावेज के साथ संलग्न कर 10.02.2023 तक अनिवार्यतः महाविद्यालय में जमा किया जायें।

प्राइवेट कॉलेज परीक्षा फ़ॉर्म फ़ीस :-

👉 1st ईयर 1800 रूपया +ऑनलाइन चार्ज
___________
👉 2nd ईयर या फाइनल ईयर 1500 रुपया

महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के ऑनलाईन पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की सूची डाउनलोड कर सूची के क्रमानुसार परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदनों का आवश्यक संलग्नक दस्तावेजों के साथ परीक्षण कर विधिवत् अग्रेषित कर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में दिनांक 15.02.2023 तक जमा किया जाना होगा।

नोट :-

विश्वविद्यालय के स्नातक / स्नातकोत्तर की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे वे स्वाध्यायी / भूतपूर्व छात्र-छात्राएँ जिनका नामांकन इस विश्वविद्यालय में नहीं हुआ है वे नामांकन फॉर्म एवं परीक्षा फॉर्म दोनों भरेंगे अपितु जिन छात्रों का नामांकन पूर्व में इस विश्वविद्यालय में हो चुका है वे सीधा परीक्षा फॉर्म भरेंगे।

प्राइवेट कॉलेज परीक्षा फ़ॉर्म कब तक भर सकते हैं !

  • आवेदन फ़ॉर्म भरने का शुरूवात :- 17 जनवरी 2023 से 
  • कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म लस्ट डेट :- 31 जनवरी 2023 तक

सीजी प्राइवेट कॉलेज परीक्षा फ़ॉर्म भरने का लिंक 

प्राइवेट कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है आप उसे क्लिक करें और अपना प्राइवेट फॉर्म भर सकते हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी भी कॉलेज में l

https://www.snpvraigarh.in/

🏃‍♂️🏃‍♀️ पहले आओ, पहले पाओ, मनचाहा कॉलेज

कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फार्म स्टार्ट (शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़)

1. जो पहिलि बार प्राइवेट परीक्षा फार्म भर रहे है, उनको पहले पंजीयन फार्म भरना होगा, पंजीयन फॉर्म भरने के बाद कॉलेज जाकर एडमिशन लॉक करवाना होगा, एडमिशन लॉक होने के बाद आपका परीक्षा फार्म भराएगा।

2. जिनके पास पहले से यूजर आईडी, पासवार्ड है ऐसे विद्यार्थी डायरेक्ट परीक्षा फार्म भरना हैं।

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close