सीजी बी एड प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने का लास्ट डेट 31 जनवरी
रायगढ़ यूनिवर्सिटी
रायगढ़ यूनिवर्सिटी बी एड प्रथम वर्ष शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित अगर कॉलेज में आप बीएड प्रथम वर्ष के लिए फॉर्म भरे हैं तो, आपको बता दें परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है, जिसके लिए आपको आवेदन शुल्क 1120 रुपए देना होगा, आईए जानते हैं डिटेल के साथ रायगढ़ यूनिवर्सिटी शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय b.Ed परीक्षा फॉर्म 2024 के बारे में डिटेल के साथ।
CG B.Ed Online Form Kaise Bhare 2024
सत्र 2023-24 में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के द्वारा संचालित पाठयक्रमों के शिक्षा (बी.एड. प्रथम वर्ष) के नियमित / भूतपूर्व परीक्षार्थियों द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध Online Portal Link के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन CG B.Ed Application Form एवं परीक्षा शुल्क (विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 1757/परीक्षा/2021, रायगढ़, दिनाँक 25.11.2021 द्वारा निर्धारित) जमा करने के लिए तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है !
बी.एड. प्रथम वर्ष (शिक्षा) पाठ्यक्रमों के (नियमित/भूतपूर्व) 1. परीक्षार्थियों के लिए बिना विलंब शुल्क | प्रारंभिक तिथि 25.01.2024 से 31.01.2024 रात्रि 12:00 बजे तक |
छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये ऑनलाईन परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त दिनाँक प्रारंभिक तिथि 25.01.2024 से 31.01.2024 रात्रि 12:00 बजे तक 2. अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि | 31.01.2024 तक |
महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा भरे गये ऑनलाईन परीक्षा आवेदनों की सूची (Roll List 2023-24) पोर्टल से डाउनलोड 31.01.2024 तक 3. कर सूची के क्रम में परीक्षा आवेदनों की ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति परीक्षण कर विधिवत अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि | 01.02.2024 से 03.02.2024 तक |
फॉर्म कैसे भरें | ऑनलाइन |
वेबसाईट | https://snpv.ac.in |
सीजी बी एड प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म कैसे भरें
दोस्तों अगर आप शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी कॉलेज में अध्ययन रहते हैं और बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म भरना (CG B.Ed Application Form ) चाहते हैं तो, इसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं जहां आप क्लिक करके आसानी से, अपने मोबाइल के कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
- सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या
- आप ऑफ़िशियल वेबसाइड पर जाये
- फिर Online Portal Link पर क्लिक कर के लॉग इन करें
- और CG B.Ed exam Form 2024 भरें
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और
- लास्ट में आवेदन फॉर्म शुल्क जमा करें !
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ की किसी भी कॉलेज अथवा स्कूल संबंधित लेटेस्ट अपडेट चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप द्वारा फॉलो कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है।