Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

CG B.Sc. Nursing 2022: Counselling (From 5th Aug) | छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022

CG B.Sc. Nursing 2022: Counselling (From 5th Aug)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

B.Sc. nursing colleges in Chattisgarh :- मेरे प्रिय विद्यार्थियों स्वागत करते हैं आपकी अपने सीजी कॉलेज न्यूज़ ब्लॉग पर, आज हम आपको बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया ( Chhattisgarh BSc Nursing Admission 2022 ) से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट जैसे कि- छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग कब से शुरू होगा? और काउंसलिंग फॉर्म कैसे भरें? आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से आपको अपलोड करना है ? साथ ही छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए कितने कॉलेज हैं ( Nursing Courses and Colleges in Chhattisgarh )  इनकी संख्या और नाम आज हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स किसान बताने वाले हैं l

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022

जैसे कि आप सबको पता है छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम CG Vyapam B.Sc Nursing Application Form 2022 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा आयोजित किया गया था ! जिसका CG Vyapam B.Sc Nursing रिजल्ट 2022 पिछले सप्ताह सीजी व्यापम ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है ! हमें पता है कि आप सभी अपना रिजल्ट देख चुके होंगे ? रिजल्ट आने के बाद अब बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार आपका काउंसलिंग 5 अगस्त 2022 CG B.Sc Nursing 2022 Counselling start Date, Admission से शुरू होने वाला है हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप काउंसलिंग में भाग लेकर सीजी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं l

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन शुरू होने की तारीक :- काउंसलिंग 5 अगस्त 2022
  • लास्ट डेट CG B.Sc Nursing counselling :-11 अगस्त 2022
  • काउंसलिंग मेरिट लिस्ट डेट :-  12 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के लिए आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी आवेदकों से हम कहना चाहते हैं कि आप बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर या लोक सेवा केंद्र जाकर छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 में भाग ले सकते हैं l

महत्वपूर्ण लिंक्स :-

रिजल्ट लिंक ||  काउंसलिंग लिंक 

Government and Private B. Sc Nursing Colleges in Chhattisgarh

अगर आप नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर ( Career In Nursing ) बनाना चाहते हैं? तो आपके लिए बेहतरीन मौका है बीएससी नर्सिंग कोर्स करने का इसके लिए हम आपको बता रहे हैं छत्तीसगढ़ के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज ( Top B.Sc (Nursing) Colleges in Chhattisgarh ) जहां पर आप एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई अच्छे से कर कर अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में उज्ज्वल बना सकते हैं l How many government B.Sc. nursing colleges are there in Chattisgarh?.

List of Government B.Sc. Nursing Colleges in Chattisgarh 2022

There are 8 government B.Sc. nursing colleges in Chattisgarh. छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग की 46 सबसे ज्यादा सीटों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 5 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है।

  1. Government College of Nursing, Pt. J. L. N. M. Medical College Campus RAIPUR
  2. Government College of Nursing, Maharani Hospital Campus BASTAR
  3. A Government College of Nursing, Turrapaani Ambikapur
  4. Government College of Nursing  Bilaspur
  5. R Government College of Nursing, Medical College Campus, Benderchua Raigarh
  6. Government College of Nursing DURG
  7. Government College of Nursing Rajnand Gaon,
  8. Smt Sudha Devi Memorial Nursing College Kawardha

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close