CG Pre B.Ed Online Counselling 2023 Dates हुआ जारी « सीजी प्री बीएड काउंसलिंग फॉर्म कैसे भरें
CG BED Online Counselling form 2023kaise bhare सीजी प्री बीएड काउंसलिंग 2023 - तिथियां, पंजीकरण, विकल्प भरने SCERT Chhattisgarh B.Ed. Online Counselling 2023

सीजी प्री बीएड काउंसलिंग 2023 – तिथियां, पंजीकरण kaise bhare :- छत्तीसगढ़ b.Ed कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अगर आप भी सीजी व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम दिलाए थे तो, आपको बता दें आप का रिजल्ट छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर सीजी व्यापम द्वारा 4 अगस्त को जारी कर दिया गया है ( Cg Pre B.ed Entrance Exam Result 2023 Merit List Download),अगर आप अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किए हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं, आज हम आपको बताएंगे कि आप CG B.ed Counselling 2023 Date प्री b.Ed काउंसलिंग 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और कब से।
सीजी बीएड 2023 रिजल्ट जारी ,देखिए
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सीजी प्री बीएड एवं b.Ed का एंट्रेंस एग्जाम 17 जून 2023 को आयोजित किया गया था जिसका रिजल्ट 4 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है काउंसलिंग में भाग लेना होगा इसके लिए छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाला है , आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से प्री बीएड बीएड पाठ्यक्रम हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ( SCERT Chhattisgarh B.Ed. Online Counselling 2023) में भाग ले सकते हैं और पा सकते हैं अपने मनपसंद कॉलेज।
CG Pre BEd D.ED Result 2023 हुआ जारी «« सीजी बीएड काउंसलिंग कब से होगा
CG B.ed Counselling 2023 Date ( सीजी प्री बीएड काउंसलिंग 2023 का फॉर्म कब से )
दोस्तों को बता दें छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में संचालित 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम 2023 24 के लिए इच्छुक प्री b.Ed परीक्षा 2023 में शामिल हुए अभ्यर्थी 18 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए इसके अतिरिक्त अगर आप D.ED Counselling 2023 का फॉर्म भरना चाहते हैं तो 17 अगस्त 2030 से 23 अगस्त के मध्य अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं The Official Website of SCERT C.G. ऑनलाइन तरीके से आइए जानते हैं डिटेल्स के साथ ।
Counselling आवेदन शुरू होने की तारीख : | 18 अगस्त 2023 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख : | 27 अगस्त 2023 |
सीजी बेड काउंसलिंग फॉर्म कैसे भरे 2023
- सबसे पहले आप विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in/ पर जाए।
- आधिकारिक पेज से काउंसलिंग एडमिशन पर क्लिक करें।
- काउंसलिंग प्रकिया में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे और
- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- अपना पसंदीदा कॉलेज चुनें।
- अब आप एक बार बारे गए विवरण जी जांचें करे और सबमिट पर क्लिक कर दे।
- आप आगे उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक CG B.ed Counselling फॉर्म
https://scert.cg.gov.in/pdf/BED2023-24/bed2023-24.htm
नोट :- दोस्तों अगर आपको विस्तृत आवंटन कार्यक्रम आवश्यक दिशा निर्देश प्रवेश नियम और प्रक्रिया महाविद्यालयों की सूची शुक्ल की शुल्क की जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप नीचे दिए गए ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें, आपके सामने डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम 2023 आवश्यक दिशा निर्देश वाला विभागीय पीडीएफ शो हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
सीजी प्री बीएड प्रथम मेरिट लिस्ट कब जारी होगा
छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षा महाविद्यालयों द्वारा द्वारा संचालित 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम 2023 24:00 के लिए अगर आप काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिए हैं और मेरिट सूची का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें आपका मेरिट सूची 6 सितंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा आपके चयनित महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं 6 सितंबर से 13 सितंबर के मध्य पूरी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर करें अथवा नीचे लिंक पर क्लिक करें इससे आपको b.Ed पाठ्यक्रम का पीडीएफ मिल सकें ।