Chhattisgarh Board Result 2024छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बर

CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2023 :फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका! जानें कैसे

सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 [यहां आवेदन करें] ;CG Board क्रेडिट योजना परीक्षा क्या होता है? इसका लाभ कैसे लें;

सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 2023:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10 मई को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसमें कुछ छात्रों के कुछ विषय में कम नंबर के वजह से पूरक की पात्रता उन्हें मिली है, अतः ऐसे छात्र जो कि पूरक या किसी सब्जेक्ट में फेल है, उनके लिए सीजी बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 का आयोजन जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस आर्टिकल में आपको हम बताने वाले हैं की आप छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री/पूरक परीक्षा के फॉर्म? कैसे भर सकते हैं CG Board 10th 12th Supplementary Exam form 2023 और कब से भरना शुरू , सीजी सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 का ! सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 [यहां आवेदन करें] ;CG Board क्रेडिट योजना परीक्षा क्या होता है? इसका लाभ कैसे लें;

सीजी बोर्ड 10 वीं 12 वीं पूरक /अवसर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

अगर आप भी किसी सब्जेक्ट में फेल हैं या पूरक हैं कक्षा 10वीं या 12वीं सीजी बोर्ड में तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है, क्योंकि आपके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा पूरा परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे परीक्षार्थी जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। वह बोर्ड परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना करा सकेंगे। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफ़्लाइन आवेदन करने का मौक़ा 25 मई तक मिलेगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री/पूरक परीक्षा के फॉर्म कब से भरें 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी पूरक / अवसर परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा फार्म भरने की तिथियां सामान्य शुल्क के साथ 14.06.2023 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 20.06.2023 तक फार्म भरे जा सकते हैं। CG Board 10th 12th Supplementary Exam form 2023 की विस्तृत जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध । आइए जानते हैं की आप किस प्रकार से Cgbse supplementary online form 2023 भर सकते हैं ,अपने मोबाइल या कम्प्यूटर की हेल्प से !

CG Board क्रेडिट योजना परीक्षा क्या होता है? इसका लाभ कैसे लें

क्रेडिट योजना के माध्यम से ऐसे विद्यार्थी जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण या पूरक आए हैं। उन्हें परीक्षा में सफल होने के लिए मौके दिए जाएंगे। बोर्ड के इस योजना से सीधे तौर पर कमजोर विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। इसके लिए जून में निर्देश जारी किए जाएंगे। क्रेडिट योजना के तहत कोई परीक्षार्थी जितने विषयों में पास है उन अंकों की क्रेडिट लेकर वह बाकी विषयों के लिए परीक्षा दे सकेंगे। फेल और पूरक वाले छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधार सकेंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री/पूरक परीक्षा के फॉर्म? कैसे भरें

  • सबसे पहले आप सीजी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं
  • जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है ! क्लिक करें
  • अब आप हाईस्‍कूल या हायर सेकेंडरी के लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • अब आप अपना रोल नंबर एंटर करें.
  • फिर सर्च बटन प्रेस करें. स्‍क्रीन पर आपका नाम, प‍िता का नाम, माता का नाम जैसी डिटेल्स आ जाएंगी.
  • आप जिस विषय की सप्‍लीमेंट्री परीक्षा देना चाहते हैं, उसका विवरण देखें.
  • इसके बाद ऑनलाइन तरीक़े से शुल्‍क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.

महत्वपूर्ण फ़ॉर्म लिंक :-

सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 [यहां आवेदन करें]

cgcollege.in/how-to-fill-cg-board-10th-12th-supplementary-exam-form/

सीजी बोर्ड परीक्षार्थी 25 मई तक पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना के लिए आवेदन

ऐसे परीक्षार्थी जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। वह बोर्ड परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना करा सकेंगे। इसके लिए 25 मई तक मौका मिलेगा। पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु एक साथ आवेदन कर सकता है। उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय उपरांत पुनर्मूल्यांकन हेतु पृथक से 15 दिवस का समय नहीं दिया जावेगा।पुनर्गणना हेतु प्रति विषय रू. 100/- पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति विषय रू. 500/- एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु प्रति विषय रू. 500/- शुल्क निर्धारित है। अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करें ,पूरा विस्तार से समझया ज्ञ तरीक़ा ,आवेदन करने का Re-counting / Re-evaluation / Photocopy of answer sheet  के लिए

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन कैसे करें

नोट :- सबसे महत्वपूर्ण बात यह दोस्तों की फिलहाल अभी छत्तीसगढ़ बोर्ड पूरक परीक्षा का फॉर्म भरना शुरू, इसलिए ऊपर दे गया लिंक एक्टिव  किया गया है, जैसे ही फॉर्म भरना शुरू, हम आपको अपने वेबसाइट हुआ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे और नीचे दिए गए लिंक को एक्टिव कर देंगे, जिसकी मदद से आप खुद सर्लीमेंट्री (पूरक ) परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, छत्तीसगढ़ बोर्ड का अधिक जानकारी के लिए हमें व्हाट्सएप करें ग्रुप लिंक नीचे दिया गया है।

wh

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close