Chhattisgarh Board Result 2024छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बर

सीजी बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे…विधि भोसले बारहवीं..राहुल यादव ने किया दसवीं में टॉप..देखिये टापर्स की पूरी लिस्ट

CG Board 10th and 12th Board Exam Results…Vidhi Bhosle 12th…Rahul Yadav topped in 10th

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा की।इस मौके पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा…

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप राहुल यादव, प्रथम स्थान
अंक – 593 के साथ।

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप विधि भोसले, प्रथम स्थान
अंक – 491 के साथ।

  • हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है।
  • हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।
10th class_TOP10 Download
परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close