CG Board Rechecking Form Kaise Bhare 2023 : फेल या कम नंबर आने पर छात्रों को क्या करना चाहिए, जानिए
सीजी बोर्ड 2023 ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन पुनर गणना RT/RV/PC आवेदन कैसे करें rechecking form kaise bhare,cg board rechecking form kaise bhare,cg board result 2023 kaise dekhe,cg board rechecking form 2023,cgbse 12th rechecking form 2023,bteup recheck form 2023 kaise bhare,cg board result 2023 kaise check kare,cg board rechecking kaise kare,cg board revaluation kaise karaye,cg board ka rechecking online kaise karaye,bteup scrutiny form 2023 kaise bhare,cgbse rechecking form kaise bhare 2023,reacheking form kaise bhare cg board 2023

CG Board Rechecking Form Kaise Bhare 2023 :- प्रिय विद्यार्थियों अगर आपका कक्षा 10वीं और 12वीं सीजी बोर्ड में कम नंबर आया है या आप किसी सब्जेक्ट में फेल हो चुके हैं तो आपको क्या करना चाहिए जिससे आप उस सब्जेक्ट में पास हो जाए या आपका अच्छा प्रतिशत बन जाए आज हम आपको इस बारे में डिटेल जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं। CG Board CGBSE Revaluation /Rechecking Application भरने का तरीक़ा आपको नीचे हम दे rhe हैं !
रिजल्ट से नहीं है खुश तो,करें ये काम
जैसे कि आप सबको पता है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कल 10 मई को सीजी बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट 17 दोपहर 12:00 बजे घोषित कर दिया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के मैक्सिमम विद्यार्थी अच्छे नंबर से पास हुए हैं तो कुछ का नंबर बहुत कमाया है या कुछ फेल या सपली हो चुके हैं तो यह क्या करें जिससे इनका नंबर अच्छे से सुधर जाए या पास हो जाएं आज हम आपको आगे इसी बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं साथ ही हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपना रिजल्ट चेक नहीं किए हैं अभी तक तो कैसे चेक कर सकते हैं सीजी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट
CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2023 :फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका! जानें कैसे
दोस्तों अगर आप परेशान हैं अपने कम प्रतिशत से तो आप अपने कॉपी का फिर से मूल्यांकन या पुनर्गणना करा सकते हैं CG Board Rechecking Form Kaise Bhare 2023 अगर आपको लगता है कि आप अच्छे से लिखे थे उत्तर और आपको नंबर कम मिला है या फेल कर दिया गया है किसी सब्जेक्ट में तो आप उस सब्जेक्ट का फिर से चेकिंग करा सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म कुछ दिनों में भरा जाएगा हम आपको अपने वेबसाइट या व्हाट्सएप ग्रुप में इसके संबंधित न्यूज़ दे देंगे l
सीजी बोर्ड 2023 ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन पुनर्गणना RT/RV/PC आवेदन कैसे करें
CG Board Rechecking Form Kaise Bhare 2023 रिचेकिंग या पुनर्गणना कराने के लिए आपको छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल रायपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, ऑनलाइन फॉर्म भरने का स्टेप बहुत ही आसान होता है आप खुद अपने मोबाइल से ही फॉर्म भर सकते हैं कुछ दिन वेट कर लीजिएगा एक या दो दिन बाद इसके संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ! छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी लिंक नीचे दिया गया है क्लिक करें और अपना आवेदन फ़ॉर्म भरें !
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं के पुनर्मूल्यांकन आवेदन फॉर्म को लागू करने की प्रक्रिया 2023 शुरू कर दी है. सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा रीचेकिंग फॉर्म 2023 ऑनलाइन cgbse.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है। पुनर्गणना हेतु प्रति विषय रू. 100/- पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति विषय रू. 500/- एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु प्रति विषय रू. 500/- शुल्क निर्धारित है।
सीजी बोर्ड रीचेकिंग या पुनर्गणना से नंबर बढता है या नहीं?
प्रिय छात्रों आप सभी का सवाल रहता है कि सर क्या रिचेकिंग यह पुनर्गणना से छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं में नंबर पड़ता है यह कब होता है तो आपको बता दें यह आपके द्वारा उत्तर पुस्तिका में लिखे हुए उत्तर पर डिपेंड करता है अच्छा लिखे हैं और नंबर कम मिला है तो आपको अभी देखना में नंबर मिलेगा l CG Board CGBSE Revaluation /Rechecking Application
क्या रीचेकिंग से मार्क्स कम होते हैं?
इसमें अगर आप सोच रहे हैं कि आपके उत्तर गलत तरीके से चेक किए गए हैं, तो री-चेकिंग के लिए जाएं। इसमें एक अलग शिक्षक आपकी उत्तर पुस्तिका की जांच करेगा और पहले उत्तर से ही देखेगा कि क्या कोई उत्तर गलत तरीके से चेक किया गया है, जिससे आपके अंकों में कमी आ सकती है,परंतु देखा गया है की मैक्सिमम लोगों के रिज़ल्ट को तो पता चलता है की पुनर्गणना या पुनर्मूल्यांकन से पुराने नम्बर में कमी देखने को नही मिली हैं ! इसलिए आप टेंसन ना लेवें ,अगर आपका कॉपी आच्छे से बना है और आपको कम नम्बर मिला हैं तो आप ज़रूर उत्तर पुस्तिका री-चेकिंग करा लेवें !