CG B.SC. NURSING 2024 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग)Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

CG BSc Nursing Application Form 2023 : सीजी बीएससी नर्सिंग आवेदन form Last Date

CG BSc Nursing Application Form 2023 exam date ।। CG B.Sc. Nursing (BSCN) Entrance Examination- 2023 || chhattisgarh bsc nursing form kab ayega

सीजी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 – डायरेक्ट लिंक :- छत्तीसगढ़ के हजारों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम हेतु फॉर्म 13 मई 2023 से भरा जाएगा जिसके लिए विस्तृत सीजी व्यापम द्वारा जारी कर दिया गया है अगर आप भी सीजी व्यापम एंट्रेंस एग्जाम द्वारा नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप भी अपना फॉर्म भर ले। chhattisgarh bsc nursing form kab ayega

  • बीएससी नर्सिंग ऑनलाइन फॉर्म लास्ट डेट 2023
  • Chhattisgarh B.Sc Nursing application form 2023
  • b.sc nursing 2023 application form date
  • b.sc nursing application form 2023
  • CG B.Sc Nursing Entrance Exam 2023 in Hindi
  • CG B.Sc Nursing Entrance Exam 2023 syllabus
  • cg b.sc nursing entrance exam 2023
  • B.Sc Nursing Exam Form

सीजी बीएससी नर्सिंग Entrance exam क्या है?

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु एग्जाम होता है, जो कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर अर्थात सीजी व्यापम द्वारा आयोजित की जाती है,इस एग्जाम के द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार आपको कॉलेज चयन करने का मौका मिलता है l सीजी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित अगर आपको और डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप करके पूछ सकते हैं लिंक नीचे दिया गया l

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
CG B.Sc. Nursing Entrance Exam 2023June 24
आवेदन कैसे करें?ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

सीजी बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2023 लस्ट डेट 

आवेदन पत्र की रिलीज की तारीख 13 मई 2023
सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 28 मई 2023

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2023 कब आयोजित होगा ?

छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन सीजी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के नंबरों के आधार पर होता है, जिसका आवेदन 13 मई 2023 से शुरू होकर 28 मई 2023 तक चलेगा, जिसका एग्जाम तिथि 24 जून 2023 को निर्धारित की गई है, अगर आप भी नर्सिंग क्षेत्र में एडमिशन ले कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द सीजी व्यापम एंट्रेंस एग्जाम 2023 का फॉर्म जरूर भरें ,जिसका लिंक नीचे दिया गया है फॉर्म भरने का l

सीजी प्री बीएड 2023

सीजी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 कैसे भरें 

अभ्यार्थियों छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2023 ( CG B.Sc. Nursing (BSCN) Entrance Examination- 2023 ) हेतु अगर आप फॉर्म डालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर डालना होगा आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार सीजी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को भर सकते हैं आसान तरीके से ।

  • सबसे पहले आप सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • जिसका लिंक हम आपको डायरेक्ट नीचे दिए हैं क्लिक करें
  • अब आप सीजी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना यूजर आईडी बनाना होगा
  • जिसमें नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि डालना होगा
  • अब आप यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके सीजी व्यापम के पोर्टल पर लॉगिन करें
  • और अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत विवरण परीक्षा केंद्र आदि दर्ज करें l
  • अब आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें l
  • आप से आवेदन फॉर्म का कोई शुल्क नहीं लिया l
  •  बीएससी नर्सिंग आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर प्रिंट आउट करा लेवें

महत्वपूर्ण लिंक :-

Vyapam Pariksha Nirdesh pdf

Online Application Form

Syllabus

प्र. सीजी बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

उत्तर. आपके पास कक्षा 10th , 12th और आधार कार्ड नम्बर ,ईमेल id और मोबाइल नम्बर आदि तैयार होने चाहिए। सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 के आवेदन पत्र में विवरण भरने के लिए उन्हें देखें ताकि आप फॉर्म में कोई गलती न करें। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा निर्धारित दस्तावेजों की सूची भी देखें और उन्हें संभाल कर रखें।

[ Direct Link ] NEET Result 2023 नीट रिजल्ट का इंतजार खत्म यहां से चेक करे

अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग

अपोलो महाविद्यालय कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी,बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है |

नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 2000 विस्तरयुक्त चिकित्सालय पं. जे.एल.एन. हॉस्पीटल सेक्टर-9 भिलाई (1000 बिस्तर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, उपस्वास्थ्य केंद्र नगपुरा इत्यादि है।

परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं सर्वसुविधायुक्त छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है | प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई है, अधिक जानकारी हेतु 87708-99604/08 पर सम्पर्क कर सकते है.

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close