CG B.sc Nursing counsling kab se start hoga « सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 काउंसलिंग डिटेल्स
Cg Bsc Nursing Counselling 2023 Kab Start Hoga
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2023 कब से शुरू हो रहा है :- विद्यार्थियों अगर आप भी छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिरकार काउंसलिंग शुरू ( Cg Bsc Nursing Counselling 2023 Kab Start Hoga) छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग? कब जारी होगा प्रथम मेरिट सूची कॉलेज आवंटन? का इन सभी सवालों के बारे में डिटेल जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
न्यू सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग डेट
विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए सीजी व्यापम द्वारा सीजी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम (CG Bsc Nursing Entrance Exam 2023 ) आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट पिछले दिनों जारी कर दिया गया है अब आज 18 अगस्त 2023 से 24 अगस्त तक ( लास्ट डेट CG Bsc Nursing) काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गया है, अगर आप इच्छुक हैं तो जरूर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, आगे हम आपको बता रहे हैं कि आप सीबीएसई नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म कैसे भर सकते हैं।
सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 काउंसलिंग तिथियां
आयोजन | दिनांक 2023 |
काउंसलिंग की शुरूआत | 18 अगस्त 2023 |
काउंसलिंग प्रक्रिया की लास्ट डेट | 24 अगस्त |
मेरिट सूची जारी | 26 या 27 अगस्त |
पहली आवंटन सूची जारी | 27 अगस्त |
आवंटन पत्र में जांच स्थल का उल्लेख है | जल्द जारी होगा |
प्रवेश प्रक्रिया स्क्रूटनी द्वारा फिट अभ्यर्थियों द्वारा | जल्द जारी होगा |
दूसरी आवंटन सूची जारी | जल्द जारी होगा |
अतः उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी संचालनालय के वेबसाईट www.cgdme.in का निरंतर अवलोकन करें
Cg Bsc Nursing Counselling 2023 Kab Start Hoga
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग की शुरुआत 18 अगस्त से शुरू हो चुका है ,जो की लास्ट डेट 24 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है ,अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे क्लिक कर के अपना CG Bsc Nursing Counselling 2023,Online Registration Form भर सकते हैं !
🔴 सीजी कॉलेज गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप लिंक :- क्लिक करें यहाँ
CG Bsc Nursing Counselling form kaise bharen
- सबसे पहले आपको Directorate of Medical Education के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- या आप नीचे दिए गये लिंक क्लिक करें
- अब आप काउंसलिंग बीएससी नर्सिंग 2023 प्रकिया पर क्लिक करें
- अब आपको मांगी के समस्त जानकारी डालना होगा
- फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा
- काउंसलिंग फीस ऑनलाइन जमा करना होगा
- अंत में आप अपना कॉलेज चयन करें जहां आप बीएससी नर्सिंग हेतु एडमिशन लेना चाहते हैं
- सबसे पहले आप govt college का चयन करें ! फिर pvt
- जितना हो सके अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन करें।
- आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है !
महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक
CG BSc Nursing counselling 2023
ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी:-
ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 एवं संशोधन दिनांक 02 फरवरी, 2022 का पूर्णतः अध्ययन करके ही प्रक्रिया में सम्मिलित हो, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि । ऑनलाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
यदि ऑनलाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) जमा कर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल न. अपरिवर्तनीय होगा। स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 (बीस) का दस्तावेज सूची का अवलोकन करे तथा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें छतीसग नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 नियम 9 (बीस)। ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
नोट :- अगर आप छत्तीसगढ़ के बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया संबंधित और डिटेल जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को रेगुलर विजिट करते रहे या आप चाहे तो हमें कॉल करके भी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन छत्तीसगढ़ से संबंधित डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
🔴 सीजी कॉलेज गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप लिंक :- क्लिक करें यहाँ
- बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग की तारीख
- बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग तिथि 2023
- CG B.Sc Nursing counselling 2023
- CG B.Sc Nursing counselling date 2023
- cgdme.in cg bsc nursing 2023
- b.sc nursing counselling official website
- chhattisgarh b.sc nursing application form 2023
- Allotment letter of B.Sc Nursing cg
सीजी कॉलेज परीक्षा में फेल छात्रों के लिए राहत भरी खबर,33 साल बाद उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव