सीजी बीएससी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन 2023 काउंसलिंग प्रकिया Last date kab hain « देखिए डीटेल्स
CG BSC Nursing College Admission 2023 counseling process from 18 August to 24 August «« CG Bsc Nursing Counselling 2023,Online Registration Form process Start Cgdme BSc Nursing Counselling 2023 CG
cg bsc nursing counselling form kaise bhare :- विद्यार्थियों अगर आप भी चिकित्सा क्षेत्र में सेव करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको बता दें बीएससी नर्सिंग कॉलेज एड्मिशन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया आज 18 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है, आईए जानते हैं डिटेल के साथ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग छत्तीसगढ़ 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें नर्सिंग कॉलेज का चयन किस प्रकार करना है।CG Bsc Nursing Counselling 2023,Online Registration Form process Start
CG Bsc Nursing Counselling 2024 « Choice Filling « Merit List
सीजी नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश वर्ष 2023 ( बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग) ऑनलाईन आवेदन तिथि वृद्धि सूचना प्रवेश वर्ष 2023 – बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 24.08.2023 तक आमंत्रित की गई थी। जिसमें वृद्धि करके 27 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है इसलिए आप जितना जल्दी हो सके इसके लिए ऑनलाइन आंगन फॉर्म भर लें।
शेष नियम व शर्ते यथावत रहेगी। काउंसिलिंग, आबंटन एवं प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.in में उपलब्ध कराई जायेगी । आवेदक वेबसाईट www.cgdme.in का नियमित अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करें। आयुक्त महोदय द्वारा अनुमोदित ।
वर्ष 2023 बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु
वर्ष 2023 बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन सूचना प्रवेश वर्ष 2023 में प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम (B.Sc. Nursing) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन निम्न समय-सारिणी अनुसार आमंत्रित किये जाते है
- अभ्यर्थियों को आनलाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करना होगा।
- संस्था चयन के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
- अभ्यर्थिंयों को आॅनलाईन आवेदन भरने के बाद लाॅक और
- सबमिट करने के बाद भी अंतिम तिथि तक परिवर्तन की सुविधा रहेगी।
- ऐसे आवेदनों में परिवर्तनों के लिए एडिट शुल्क एक हजार रूपये अतिरिक्त जमा करना होगा।
- एडिट करते समय ई-मेल और मोबाईल नम्बर परिवर्तनीय नहीं होंगे।
आज की इस आर्टिकल में हम आपको सीजी बीएससी नर्सिंग कॉलेज ऐडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया ( Cgdme BSc Nursing Counselling 2023 CG ) आवेदन फीस मेरिट सूची पत्र सूची कॉलेज चयन तथा छत्तीसगढ़ के बेस्ट नर्सिंग कॉलेज के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है
विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए सीजी व्यापम द्वारा सीजी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम (CG Bsc Nursing Entrance Exam 2023 ) आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट पिछले दिनों जारी कर दिया गया है अब आज 18 अगस्त 2023 से 27 अगस्त तक ( लास्ट डेट CG Bsc Nursing) काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गया है, अगर आप इच्छुक हैं तो जरूर काउंसलिंग प्रक्रिया (BSC Director of Medical Education Raipur) में भाग लेकर अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, आगे हम आपको बता रहे हैं कि आप सीबीएसई नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म कैसे भर सकते हैं।
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि :- दिनांक 27.08.2023 सायं 05:00 बजे ( 17:00 Hrs) तक
सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 काउंसलिंग तिथियां
आयोजन | दिनांक 2023 |
काउंसलिंग की शुरूआत | 18 अगस्त 2023 |
काउंसलिंग प्रक्रिया की लास्ट डेट | 27 अगस्त |
मेरिट सूची जारी | 31 या 30 अगस्त |
पहली आवंटन सूची जारी | 30 अगस्त |
आवंटन पत्र में जांच स्थल का उल्लेख है | जल्द जारी होगा |
प्रवेश प्रक्रिया स्क्रूटनी द्वारा फिट अभ्यर्थियों द्वारा | जल्द जारी होगा |
दूसरी आवंटन सूची जारी | जल्द जारी होगा |
सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2023 चॉइस फिलिंग कैसे करें
CG Bsc Nursing Counselling 2023 Online Registration Form process Start हो गया है ,जो की आप नीचे दिए गये प्रोसेस के अनुसार आप भर सकते हैं,Cgdme BSc Nursing Counselling 2023 CG Bsc Nursing Counselling form kaise bharen
- सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म भरने के लिए आपको Directorate of Medical Education के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- जिसका डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिये हैं ! क्लिक करें नीचे लिंक को
- जैसे क्लिक करेंगे सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2023 का पेज खुलेगा
- जिसमें आपको अपना समझते डिटेल रजिस्ट्रेशन करना होगा
- जिसके पश्चात फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करके
- अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन फीस जमा करना होगा
- जैसे कि एसटी एससी कैटेगरी को ₹500 एवं अनारक्षित एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ₹1000 का आवेदन किस लगेगा
- अब आप अपने मनपसंद के कॉलेजों का चयन करना होगा !
- उसके पश्चात आप संबित बटन पर क्लिक करके
- प्रिंट आउट कर सकते हैं अपने काम का अपने काउंसलिंग फॉर्म का।
महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक
नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश वर्ष 2023 – नवीन समय-सारिणी
सीजी बीएससी काउंसिलिंग फार्म भरने संबंधित सुझाव :
- काउंसिलिंग ऑनलाइन फार्म में कम से कम 10 कालेजो का नाम प्राथमिकता क्रम में भरना है ।
- जिन विद्यार्थियों को शासकीय कालेज में लेना है, वे क्रम से 8 शासकीय नर्सिंग कालेजो का नाम भरे, लेकिन 9 वे व 10 वे क्रम में 2 निजि नर्सिंग कालेजो का नाम जरूर भरे, अन्यथा मनपसंद शासकीय कालेज नही मिलने पर आपका नाम काउंसिलिंग लिस्ट से हट जाएगा ।
- यदि आपने 2 निजि नर्सिंग कालेज का नाम चयन किया तो UPGRADATION राउंड में आप कालेज परिवर्तन करने का विकल्प भर सकते है….
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउन्सलिंग फॉर्म ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी:
ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 एवं संशोधन दिनांक 02 फरवरी, 2022 का पूर्णतः अध्ययन करके ही प्रक्रिया में सम्मिलित हो, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि । ऑनलाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
यदि ऑनलाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) जमा कर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल न. अपरिवर्तनीय होगा।
स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 (बीस) का दस्तावेज सूची का अवलोकन करे तथा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें छतीसग नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 नियम 9 (बीस)।
ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
CG B.sc Nursing counsling kab se start hoga « सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 काउंसलिंग डिटेल्स
सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग कॉलेज आवंटन रिजल्ट
दोस्तों सभी का सवाल है कि छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग कॉलेज आवंटन का मेरिट सूची कब जारी किया जाएगा तो आपको बता दें 27अगस्त 2023 के बाद आपका 30 अगस्त को पात्र अपात्र की सूची जारी की जाएगी इसके पश्चात आपका मेरिट सूची बहुत ज्यादा जारी कर दिया जाएगा जैसे ही इसकी संबंधित कोई ऑफिस चल डेट आएगा हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप एवं से ही हमारे cg collage.in ऑफिशल वेबसाइट पर बता देंगे
नोट :- छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया संबंधित अगर आपको कुछ और डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते अगर आप छत्तीसगढ़ के बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया संबंधित और डिटेल जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को रेगुलर विजिट करते रहे या आप चाहे तो हमें कॉल करके भी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन छत्तीसगढ़ से संबंधित डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया,काउंसलिंग प्रक्रिया क्या है?,bsc nursing entrance exam good news top mcq 2023,bsc nursing entrance exam 2023 question paper e,vickey study,bsc nursing application form 2023,bsc nursing entrance exam 2023,bsc nursing entrance exam classes,bsc nursing entrance exam preparation,bsc nursing live classes,cg bsc nursing 2023 syllabus,cg bsc nursing classes,nursing aptitude classes,cg bsc nursing counseling 2023,cnd learn