छत्तीसगढ़ कॉलेज फर्स्ट ईयर एडमिशन 2023 :यूनिवर्सिटी फर्स्ट ईयर कॉलेज एडमिशन फॉर्म लास्ट डेट,मेरिट लिस्ट
CG college admission 2023 Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya Raigarh merit list एडमिशन
CG college admission 2023 snpv.ac.in :- दोस्तों अगर आप इंतजार कर रहे थे छत्तीसगढ़ के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने का, तो आपका इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम वर्ष (फर्स्ट ईयर) B.A, Bsc, Bcom,M.A, Msc,Mcom,BBA,MBA,BCA,MCA,B.S.W प्रवेश हेतु विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, आइए जानते हैं, आज छत्तीसगढ़ के शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी (रायगढ़ विश्वविद्यालय) फर्स्ट ईयर एडमिशन Snpv Raigarh online Registration संबंधित लेटेस्ट अपडेट। CG college admission 2023 Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya Raigarh merit list
CG college admission 2023 « कॉलेज एडमिशन फॉर्म
मेरे प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें, अगर आप भी 12वीं पास हुए हैं, और इंतजार कर रहे थे कॉलेज में एडमिशन लेने का तो आपका इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ यूनिवर्सिटी, बिलासपुर यूनिवर्सिटी एवं रायपुर रविशंकर विश्वविद्यालय तथा दुर्ग यूनिवर्सिटी एवं बस्तर विश्वविद्यालय इसके साथ ही सरगुजा यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया हैं ,आइए जानते हैं विस्तार से की BA,BCOM ,BSC,MA छत्तीसगढ़ कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश 2023 में !
डेट बढ़ गया है 1st ईयर कॉलेज फॉर्म भरने ,जानिए कब तक
- सरजुगा यूनिवर्सिटी एडमिशन date: 12 जून से 08 जुलाई 2023
- बिलासपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन date : 16 जून से 08 जुलाई 2023
- रायगढ़ यूनिवर्सिटी एडमिशन date: 16 जून से 08 जुलाई 2023
- बस्तर यूनिवर्सिटी एडमिशन date: 09 जून 2023 से 25 जून 2023
- रायपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन date : 8 जून से 25 जून 2023
- दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन date: 01 जून से 15 जून 2023
कॉलेज में प्राइवेट एडमिशन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है
- आधार कार्ड
- निवास व जाति प्रमाण पत्र
- रिजल्ट 10वी,
- 12वी, या अंतिम वर्ष
- अन्य आवश्यक दस्तावेज
सीजी कॉलेज फर्स्ट ईयर में 16 जून से शुरू होगा एडमिशन
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर के अनुपालन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑन-लाइन प्रवेश प्रक्रिया (विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑन-लाइन पोर्टल लिंक) के अंतर्गत पंजीयन एवं प्रवेश के संबंध में निम्नानुसार समय सारिणी जारी की जाती है:- sahid Nandkumar Patel University Raigarh admission online form kaise bhare 2023 snpv admission form
- ऑन-लाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि :- 16 जून 2023 से
- ऑन-लाइन प्रवेश पंजीयन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि :- 08 जुलाई 2023
- प्रथम मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि :- 10 जुलाई 2023
- महाविद्यालय में प्रवेश एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :-10 जुलाई 2023 तक
- दूसरा मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि :-15 जुलाई 2023 को
🔴 सीजी कॉलेज न्यूज़ गर्ल्स व्हाट्सएप ग्रुप लिंक 2023 :- क्लिक करें यहाँ (Only Girls)
रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज फर्स्ट ईयर एडमिशन फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या
- sahid Nandkumar Patel University Raigarh के वेबसाइट https://snpv.ac.in पर जाये
- अब आपके सामने snpv admission form 2023 दिखेगा ,उसे क्लिक करें
- अब आप से माँगी गई सभी जानकारी डाले
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- अब आवेदन शुल्क जमा करें 50 रू
- फिर अपना मनपसंद कॉलेजों का चयन करें
- इस प्रकार पूरा फॉर्म भर कर ऑनलाइन ही जमा करें !
CG कॉलेज Admission online form लिंक
छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए आप महत्वपूर्ण तिथि देख सकते हैं और आवेदन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक, हम आपको नीचे दे रहे हैं उसे क्लिक करें और आप अपना आवेदन फॉर्म खुद भर सकते हैं, लैपटॉप या कंप्यूटर अथवा आपके अपने मोबाइल की मदद से, अगर कोई प्रॉब्लम आती है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें हम आपकी हेल्प करेंगे
- बिलासपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक Active
- रायगढ़ यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :-Active लिंक
- हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक
- पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक Active
- बस्तर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक Active
मेरिट लिस्ट रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज फर्स्ट ईयर एडमिशन
शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों के फर्स्ट ईयर में एडमिशन हेतु अगर आप ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो आपको बता दें आप का प्रथम मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा 10 जुलाई 2023 को 2023 को इसलिए आप 11जून तक अपना मेरिट लिस्ट रिजल्ट देखने का वेट करें जैसे ही मेरिट लिस्ट आएगा हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे इसलिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।
🔴 सीजी कॉलेज न्यूज़ गर्ल्स व्हाट्सएप ग्रुप लिंक 2023 :- क्लिक करें यहाँ (Only Girls)
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद ,कॉलेज में एडमिशन कैसे लेवें
विद्यार्थियों अगर आप का मेरिट लिस्ट में नाम आता है तो सबसे पहले आपको बहुत-बहुत बधाई कि आपको अपने मनपसंद कॉलेज मिला आप अपने मनपसंद कॉलेज जहां आपका सिलेक्शन हुआ है वहां जाकर अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन फॉर्म आवेदन शुल्क के साथ जमा करें।
Note :- कृपया इस मैसेज को आगे शेयर करें ताकि 12वी पास विद्यार्थी जिन्हे ग्रेजुशन या डिप्लोमा ( डीसीए) करनी है उन तक जानकारी पहुंच जाए