CG College online Exam News Today 2022 : छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन माध्यम से होंगी कॉलेज की परीक्षाएं आदेश जारी
Chhattisgarh College exam News Today:- परीक्षा को आनलाइन-आफलाइन दोनों तरीके से एक साथ करने की प्रक्रिया को ब्लैंडेड मोड ( Now college examinations will be held in Chhattisgarh through online medium )कहा जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षार्थियों को आनलाइन मेल, वाट्सएप आदि के जरिए प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। परीक्षार्थी निर्धारित समय के भीतर प्रश्न पत्र को उत्तर-पुस्तिका में हल करने के बाद अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में जमा करेंगे। कोरोनाकाल में आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था के चलते पिछले दो वर्षों से लगातार इसी मोड पर परीक्षाएं कराई जा रही है।
01 इसी अनुक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र दिनांक 11 फरवरी 2022 के द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को क्षेत्रीय परिस्थिति के आधार पर शिक्षण संस्थान खोलने क्लास रूम का संचालन करने एवं परीक्षाओं का ऑफलाईन / ऑनलाईन / ब्लैण्डेंड मोड में आयोजन संबंधी बिन्दुओं पर निर्णय लिये जाने हेतु अधिकृत किया गया है।
- कोविड 19 संक्रमण की द्वितीय एवं तृतीय लहर के परिणाम स्वरूप राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य विलम्ब से प्रारंभ हुआ था, जिसके परिणाम स्वरूप पाठ्यक्रम विलम्ब से पूर्ण होकर परीक्षाएं भी विलम्ब से ही आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
- वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सामान्यतः 50 से 60 दिन में पूर्ण होता है। इतनी लम्बी अवधि तक Covid appropriate व्यवस्था करना परीक्षा केन्द्रों के लिए बड़ी चुनौती है एवं इस दिशा में छोटी सी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते है।
- इसे देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों में ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड के संबंध में की गई अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 की शेष परीक्षा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया जाता है। उपरोक्तानुसार कार्यवाही के पूर्व कार्य परिषद् से अनुमोदन प्राप्त कर संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
वाट्सएप और मेल आइडी पर भेजेंगे प्रश्न पत्र
परीक्षा को आनलाइन-आफलाइन दोनों तरीके से एक साथ करने की प्रक्रिया को ब्लैंडेड मोड कहा जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षार्थियों को आनलाइन मेल, वाट्सएप आदि के जरिए प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। परीक्षार्थी निर्धारित समय के भीतर प्रश्न पत्र को उत्तर-पुस्तिका में हल करने के बाद अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में जमा करेंगे। कोरोनाकाल में आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था के चलते पिछले दो वर्षों से लगातार इसी मोड पर परीक्षाएं कराई जा रही है।
महत्वपूर्ण लिंक CG College Time Table 2022
Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur
Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh