CG कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म 2024 शुरू,आवेदन करने का लास्ट डेट देखिये
CG College Private Online Form Admission
CG College Private Online Form Admission 2024:- प्राइवेट परीक्षा फार्म का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, जी हां विद्यार्थियों आप सभी के लिए आज हम लेकर आए हैं, छत्तीसगढ़ के शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा आज जारी प्राइवेट परीक्षा फॉर्म 2024 बीए,बीएससी ,बीकॉम सहित अन्य सभी सब्जेक्टों का डिटेल जानकारी विभागीय विज्ञापन के साथ इस आर्टिकल में !
सीजी कॉलेज स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म
सत्र 2023-24 में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के द्वारा संचालित पाठयक्रमों के स्नातक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) के स्वाध्यायी / भूतपूर्व स्नातकोत्तर (पूर्व एवं अंतिम वर्ष) के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in के Online Portal Link के माध्यम से ऑनलाईन फॉर्म मराये जाने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है:
CG कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म 2024 कब से शुरू होगा
छत्तीसगढ़ प्राइवेट कॉलेज परीक्षार्थी जो कि इंतजार कर रहे थे, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंधित कॉलेज में एडमिशन का, तो आपको बता दें, रायगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसा,र आपका परीक्षा फॉर्म 3 जनवरी 2023 से शुरू होकर 17 जनवरी 2024 तक चलेगा।
विवरण | दिनाँक |
---|---|
स्नातक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) के स्वाध्यायी / भूतपूर्व स्नातकोत्तर (पूर्व एवं अंतिम वर्ष) के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए बिना विलंब शुल्क | दिनांक 03.01.2024 से दिनांक 17.01.2024 रात्रि 12:00 बजे तक |
स्नातक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) के स्वाध्यायी / भूतपूर्व, स्नातकोत्तर (पूर्व एवं अंतिम वर्ष) के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए विलंब शुल्क 200/- रूपये के साथ | दिनांक 18.01.2024 से दिनांक 2801-2024 रात्रि 12:00 बजे तक |
छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये ऑनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की तिथि | दिनांक 31.01.2024 तक |
महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा भरे गये ऑनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदनों की सूची (Enrollment Return / Roll List 2023-24 ) पोर्टल से डाउनलोड कर 04. सूची के क्रम में नामांकन एवं परीक्षा आवेदनों की ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति परीक्षण कर विधिवत अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि | दिनांक 03.02.2024 तक |
CG College Private Online Form Admission last date
दोस्तों अगर आप अपना कॉलेज करना चाहते हैं स्वाध्याय अर्थात प्राइवेट परीक्षार्थी बनकर तो आपके लिए बेहतरीन मौका है आप 3 जनवरी 2024 से लेकर 17 जनवरी 2024 के मध्य कभी भी जितना जल्दी हो सके अपना आवेदन फॉर्म भर लें।
एडमिशन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर
जितना जल्दी हो सके आप आवेदन फार्म CG College Private Online Form Admission 2024 कॉलेज प्राइवेट परीक्षार्थी भर लें, क्योंकि पहले आओ पहले पाओ तर्ज़ के जरिए से होता है, प्राइवेट परीक्षार्थियों का चयन, इसलिए आप जितना जल्दी हो सके, आज ही अपना आवेदन फॉर्म भर ले, ताकि आपके मनपसंद कॉलेज मिल सके नहीं तो, आपका पसंदीदा कॉलेज के जो रिक्त सीट हैं, वह भर चुके रहेंगे और आपको अपना मनपसंद कॉलेज बीए, बीएससी, बीकॉम करने के लिए नहीं मिलेगा, इसलिए आप इतना जल्दी हो सके अपना आवेदन फॉर्म भर ले।
सीजी प्राइवेट कॉलेज परीक्षा फॉर्म कैसे भरें
प्राइवेट परीक्षार्थी अपना बीए बीएससी या बीकॉम का आवेदन फॉर्म शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट https://snpv.ac.in के Online Portal Link के माध्यम से आप आसानी से कर सकते हैं,शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेज का फॉर्म डालने का डायरेक्ट लिंक, हम आपको नीचे दिए हैं, जिसे आप क्लिक कर सकते हैं और अपना प्राइवेट परीक्षार्थी आवेदन फार्म आसानी से भर सकते हैं।
- सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट https://snpv.ac.in पर जाये
- फिर आप के Online Portal Link को क्लिक करें !
- मोबाइल नंबर और ईमेल id के ज़रिए से लॉग इन करें
- और आप से माँगी गई समस्त जानकारी डाले !
- फोटो और सिग्निचर को अपलोड करें !
- ऑनलाइन फ़ीस पेमेंट जमा करें के!
- पूरी जानकारी के लिए व्हाट्सप ग्रुप लिंक से जुड़े !
फॉर्म भरने का लिंक :-
CG कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म डॉक्यूमेंट
प्राइवेट परीक्षार्थी आवेदन करने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि आप देख सकते हैं नीचे दिया गया है पूरा लिस्ट आप इसे जितना जल्दी हो सके बनवा लीजिए और अपना आधार फॉर्म भर लें।
- आधार कार्ड
- निवास व जाति प्रमाण पत्र
- रिजल्ट 10वी,
- 12वी, या अंतिम वर्ष कॉलेज का ( जो लागू हो )
- आवश्यक दस्तावेज