छत्तीसगढ़ जीएनएम का तीसरा मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें
CG GNM Merit List 2023:- छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग 2023 के तीसरा मेरिट सूची का इंतजार अगर आप भी कर रहे थे तो आपका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियम के थर्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है अगर आप भी डाउनलोड करना चाहते हैं मेरिट लिस्ट तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभी डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग 2023 के मेरिट लिस्ट में अपना नाम।
छत्तीसगढ़ जीएनएम प्रवेश 2023: आवेदन पत्र, तिथियां
जी.एन.एम. पाठ्यक्रम ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु मॉप-अप राउण्ड में शामिल होकर च्वाईस फिलिंग के पश्चात् तृतीय आबंटन सूची जारी कर स्क्रूटनी एवं प्रवेश लेने के संबंध में
जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) ऑनलाईन काउंसिलिंग वर्ष 2023-24 हेतु कार्यालयीन सूचना क्रमांक / 426, 427-433 दिनांक 09.10.2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) प्रशिक्षण केन्द्रों में द्वितीय आबंटन के पश्चात् (अपग्रेडेशन के पश्चात् ) समस्त शासकीय एवं निजी जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों के रिक्त सीटों (सीटों की संख्या में परिवर्तनीय थी) की मॉप-अप राउण्ड में शामिल होकर च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया की गई। मॉप-अप राउण्ड में च्वाईस फिलिंग के पश्चात् आज दिनांक 16.10.2023 को तृतीय आबंटन (मॉप-अप राउण्ड के पश्चात् ) की सूची जारी की जाती है।
स्क्रूटनी एवं प्रवेश हेतु तिथि की जानकारी :-
क्र. 1 विवरण स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया ( आबंटन पत्र / सूची में उल्लेखित आबंटित संस्था स्थल में स्क्रूटनी करने के पश्चात् प्रवेश लेवें) तिथि एवं समय दिनांक 17.10.2023 समय प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 19.10.2023 समय रात्रि 11:59 बजे तक स्क्रूटनी एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 19.10.2023 को रात्रि 11:59 बजे तक 5ctutiny Receipt एवं Admission Receipt जारी कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ जीएनएम का तीसरा मेरिट लिस्ट कैसे करें
जीएनएम मेरिट सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप नीचे देकर लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें डाउनलोड करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि किस कॉलेज में आपको मिला है सीजी जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग के लिए सीट।
- सबसे पहले अपने Web Browser में जाये
- छत्तीसगढ़ जीएनएम Nursing Counselling की cgdme.co.in पर जाएं।
- Website पर पहुँचने के बाद, अपने विवरण डालकर Login करें।
- आमतौर पर, आपको अपने पंजीकृत उपयोगकर्ता नाम और Password की आवश्यकता होती है।
- Login करने के बाद, आपको “मेरिट लिस्ट” या “मेरिट सूची” विकल्प को खोजना होगा।
महत्वपूर्ण PDF लिंक :-
DHS_GNMCounseling_Suchna_16102023-4.pdf
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे देख लिंक पर क्लिक करें अथवा हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।