CG B.SC. NURSING 2024 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग)Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीChhattisgarh GNM 2024 Application Form

CG GNM 2023 Application Form kab se : छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लेवें

Chhattisgarh GNM 2022: Application Form कैसे भरें (यहाँ देखें) क्या Arts वाले नर्सिंग कर सकते है पूरी जानकारी CG GNM Nursing Counselling 11 सितम्बर से

cg gnm nursing application form 2023-24 hindi :- छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग फॉर्म 2023 24 के लिए आवेदन फॉर्म कब से भरे जाएंगे लास्ट डेट कब है आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया आज हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल के साथ बांटने वाले हैं आखिरकार जीएनएम कोर्स की मांग इतना क्यों है और कोर्स करने के बाद नौकरियां कौन-कौन से मिलती हैं, इन सभी के बारे में CG GNM Application Form 2023 आगे आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं।

जीएनएम कोर्स क्या है?

जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3 साल का होता है दोस्तों इसमें भी बीएससी नर्सिंग जैसे ही आपको नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो की 3 साल और 6 महीने का होता है, जिसमें आप एडमिशन लेकर लोगों की सेवा के साथ-साथ अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाकर।

GNM NURSING कोर्स 3 साल का होता है, इसमें बीएससी नर्सिंग से अधिक समय तक हॉस्पिटल प्रशिक्षण कराया जाता है l GNM उत्तीर्ण विद्यार्थी सभी जगह पर नौकरी कर सकते हैं, जहां बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी करते हैं,साथ ही वेतन समान होते हैं !!
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 8770899604 , 8770899608

जीएनएम फुल फॉर्म (GNM Full Form in Hindi)

एनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी है। जो उम्मीदवार क्लीनिकल नर्सिंग के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, उनके लिए जीएनएम सबसे पसंदीदा कोर्स विकल्प है। जीएनएम फुल फॉर्म (GNM full form in hindi) यानी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) गर्भवती महिलाओं तथा मरीजों की देखभाल करना सीखने और विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगा।

छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग प्रवेश 2023-2024 आवेदन पत्र तिथि

शीर्षक

Details

जीएनएम का फुल फार्म (GNM full form)

जनरल नर्सिंग ऐंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery)

जीएनएम कोर्स अवधि (GNM course duration)

3 साल और 6 माह (इंटर्नशिप)

जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश प्रकिया :

12वीं के प्राप्तांक के आधार

छत्तीसगढ़ में जीएनएम नर्सिंग के सीटों की टोटल संख्या :

1765 सीट 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप :

क्लिक करें यहाँ 

सीजी जीएनएम नर्सिंग फॉर्म कब से भरा जाएगा:

छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग फॉर्म हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी सप्ताह 11 सितम्बर से शुरू होने वाली है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा, सीजी जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया है, जहां आप क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता :

कक्षा 12वीं के कोई भी संकाय जैसे की विज्ञान, गणित, कॉमर्स, आर्ट्स के विद्यार्थी भी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं, जो की बेहतरीन मौका है नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए पूरी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद जीएनएम कर सकता हूं?

हां, आर्ट्स वाले GNM कोर्स कर सकते हैं। GNM कोर्स के लिए आपको 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से 40% से अधिक मार्क्स होने चाहिए। आपकी उम्र 17 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

📌 महत्त्वपूर्ण सूचना📌

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में GNM Nursing की Govt. कॉलेज की संख्या 13 है। जिसमे टोटल सीट 455 है एवं शासकीय और अशासकीय कॉलेज की सीटो की संख्या 1765 है और इसमें प्रवेश 12 वी के आधार पर होता है ।
  • रायपुर- 20 सीट
  • जगदलपुर – 25 सीट
  • दंतेवाड़ा – 30 सीट
  • दुर्ग- 30 सीट
  • महासमुंद – 50 सीट
  • अंबिकापुर- 50 सीट
  • धमतरी – 30 सीट
  • कोरबा – 30 सीट
  • जांजगीर -40 सीट
  • कांकेर -40 सीट
  • नारायणपुर – 40 सीट
  • कोंडागांव -30 सीट
  • जशपुर – 40 सीट

जीएनएम नर्सिंग कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया :

प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ के सभी 14 सरकारी कॉलेज एवं प्राइवेट कॉलेज में नर्सिंग कोर्स के लिए 12वीं के प्राप्तांक के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होती है इसके लिए आपको नीचे देगा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा तत्पश्चात आपके प्राप्तांक के आधार पर आपका एडमिशन सुनिश्चित होगा पूरी जानकारी के लिए चाहे तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों के बारे में डिटेल जानकारी।

https://chat.whatsapp.com/HDF7Gw6I0L84drmzLCfxV3

नर्सिंग में क्यों GNM नर्सिंग है बेहतर📌

1.कक्षा बारहवीं के कोई भी संकाय(विज्ञान, गणित, कॉमर्स, आर्ट्स) के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं…..
2.जितने भी विद्यार्थी PNT की परीक्षा में Not Qualified है, वे सभी GNM Nursing कोर्स में सीधे प्रवेश ले सकते है !
3. जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3 साल का होता है, इसमें बीएससी नर्सिंग से अधिक समय तक हॉस्पिटल प्रशिक्षण कराया जाता है l GNM उत्तीर्ण विद्यार्थी सभी जगह पर नौकरी कर सकते हैं, जहां बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी करते हैं,साथ ही वेतन समान होते हैं !

4. जैसा कि अभी देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रतिशत के आधार पर नौकरी दी जा रही है, जीएनएम नर्सिंग के विद्यार्थियों के प्रतिशत अधिक होने के कारण आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाते है

05 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती में जीएनएम नर्सिंग वालों की संख्या ज्यादा है …..l

छत्तीसगढ़ में जीएनएम सरकारी नर्सिंग कॉलेज कितने हैं

छत्तीसगढ़ में गवर्नमेंट जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की संख्या 13 है अभी जिसमें आपके बिलासपुर गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज रायगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज जाशपुर गवर्नमेंट जीएनएम नर्सिंग कॉलेज जीएनएम नर्सिंग कॉलेज गवर्नमेंट रायपुर जगदलपुर सहित अन्य जिलों में स्थित है।

छत्तीसगढ़ में जीएनएम नर्सिंग के कितने सीट हैं

छत्तीसगढ़ में जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के कुल 1765 सीट हैं दोस्तों, जिसमें जीएनएम गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की संख्या 13 शामिल है, जहां 12वीं के प्राप्तांक मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाता है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा ,जीएनएम नर्सिंग कॉलेज एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरना हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे दिए हैं !

GNM Colleges in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सभी जीएनएम कॉलेजों के नाम की लिस्ट

📌 अंतिम अवसर नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए

दोस्तों जिन विद्यार्थियों का बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाया उन्हें बेहतरीन मौका है कि, वे सीजी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन ले ले इसके लिए एक लिस्ट हम आपको नीचे दिए हैं, जिसमें जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में क्वालिफाइड विद्यार्थियों का नाम रजिस्ट्रेशन आईडी दिया गया है, जो बीएससी नर्सिंग में पंजीयन नहीं हो पाए हैं।

जिन विद्यार्थियों का NOT QUALIFIED होने के कारण, B.Sc. Nursing में पंजीयन नही हो पाया, उनके लिए अंतिम अवसर है कि वे GNM Nursing कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए नम्बरों पर काल करे….. जिन विद्यार्थियों का PNT परीक्षा में NOT QUALIFIED होने के कारण, B.Sc. Nursing में पंजीयन नही हो पाया, उनके लिए अंतिम अवसर है कि वे GNM Nursing कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए नम्बरों पर काल करे….. 9753562507 ,  9893501724

Chhattisgarh ANM/ GNM Admission फॉर्म 2023 कैसे भरें

छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए दोस्तों आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे देने वाले हैं जब इसके संबंधित कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन आएगा तो इसलिए आप हमारे वेबसाइट सीजीकॉलेज डॉट इन को लगातार विजिट करते रहे हैं साथ में हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में बने रहे हैं।

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें या
  • आप संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.co.in पर जा सकते हैं
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले Registration/Login दिखेगा
  • जिसमे आपको सबसे पहले new Registration पर क्लीक कर के आगे का प्रोसेस करना होगा
  • किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक
  • आपको निचे मिल जायेगा !

विभागीय विज्ञापन «« ऑनलाइन फॉर्म लिंक  

सीजी नर्सिंग जीएनएम कॉलेज ऐडमिशन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक नीचे हम देने वाले हैं बहुत जल्द इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना बिल्कुल ना भूले।

CG GNM Nursing Counselling 11 सितम्बर से,जानिए कैसे भरना होगा ऑनलाइन काउंसिलिंग फॉर्म

ऑनलाईन आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) राशि रू. 1000/ –
  • अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST)- राशि रू. 500/

सीजी जीएनएम 2023 महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक अधिसूचना यहा जांचिये
आधिकारिक वेबसाइट यहा जांचिये
आवेदन फार्म यहा जांचिये
  • आर्ट्स वाले कौन सी नर्सिंग कर सकते हैं?
  • 2024 जीएनएम कोर्स के liye योग्यता
  • आर्ट साइड से नर्सिंग कोर्स 2023
  • जीएनएम के बाद क्या कर सकते हैं
  • जीएनएम का पेपर कैसा आता है
  • 2023 जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं
  • जीएनएम कोर्स की फीस
  • जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close