CG B.SC. NURSING 2024 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग)Chhattisgarh GNM 2024 Application Form

सीजी जी.एन.एम.नर्सिंग पाठ्यक्रम मॉप-अप राउण्ड ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रवेश प्रकिया « लास्ट डेट जानिए

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) CG GNM Syllabus Mop-up Round Online Counseling Admission Process

सीजी जी.एन.एम. नर्सिंग मॉप अप राउंड 2023  :- जी.एन.एम. पाठ्यक्रम ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रवेश वर्ष 2023-24 की द्वितीय आबंटन के पश्चात् (अपग्रेडेशन के पश्चात् ) सीटों की जानकारी व मॉप-अप राउण्ड के लिए च्वाईस फिलिंग जनरल नर्सिंग मिडवायफरी ( GNM ) ऑनलाईन काउंसिलिंग वर्ष 2023-24 हेतु कार्यालयीन सूचना क्रमांक / 415, 416-423 दिनांक 03.10.2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग मिडवायफरी ( GNM ) प्रशिक्षण केन्द्रों में द्वितीय आबंटन सूची दिनांक 03.10.2023 के अनुसार स्क्रूटनी एवं प्रवेश के पश्चात् ( अपग्रेडेशन के पश्चात् ) समस्त शासकीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों (परिशिष्ट “अ”) एवं निजी जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों (परिशिष्ट “ब”) के क्षमता, प्रवेश एवं रिक्त सीटों की जानकारी आज दिनांक 09.10.2023 को जारी की जाती है ,जिसके अनुसार ऑनलाईन मॉपअप राउण्ड आबंटन किया जाना है ( सीटों की संख्या में परिवर्तनीय है)

CG GNM Syllabus Mop-up Round Online Counseling Admission Process

उपरोक्त रिक्त सीटों की जानकारी अनुसार ऐसे विद्यार्थी जिनका पूर्व में जारी प्रथम एवं द्वितीय सूची में नाम या आबंटन नहीं आया है, वे विद्यार्थी मॉप-अप राउण्ड के लिए विकल्प क्रमानुसार शासकीय एवं निजी प्रशिक्षण केन्द्रों का चयन कर सकते है।

“छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019” का नियम 15 के अनुसार “अंतिम प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व से पंजीकृत अनाबंटित / अप्रवेशित अभ्यर्थी केवल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु पात्र होंगे (किन्तु जिन्हें पूर्व में शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में सीटे आबंटित की गई किन्तु प्रवेश नहीं लिया वे अपात्र होंगे। )

मॉप-अप राउण्ड हेतु तिथि एवं समय की जानकारी :-

  • मॉप-अप राण्ड के लिए च्वाईस फिलिंग तिथि एवं समय दिनांक:-  09.10.2023 समय प्रातः 10:00 बजे से
  • लास्ट डेट :- दिनांक 11.10.2023 समय रात्रि 11:59 बजे तक

Cgdme GNM Nursing काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया 2023 देखे

  • मॉप-अप राउण्ड के लिये पात्र आवेदक अपनी रूचि अनुसार निःशुल्क ऑनलाईन संस्था चयन (Choice) निम्नांकित समय सारिणी अनुसार कर सकेंगे।
  • मॉप-अप राउण्ड में अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में किये गये संस्था चयन (Choice Filling) शून्य हो जायेगा।
  • मॉप-अप राउण्ड के लिये सभी पात्र अभ्यर्थियों को संस्था चयन (Choice Filling) करना अनिवार्य होगा,
  • संस्था चयन के अभाव में अभ्यर्थी आबंटन के लिये पात्र नहीं होंगे।
  • आगामी काउंसिलिंग आबंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cghealth.nic.in का नियमित प्रतिदिन अवलोकन करें। सभी सूचनाएं विभागीय वेबसाईट पर प्रसारित होंगी।
  • सभी शासकीय एवं निजी स्कूल / कॉलेज की सभी प्रकार की सीटों का आबंटन, संचालक स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। अतः किसी व्यक्ति / संस्था के धोखे में नहीं फंसे ।

छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जल्द करें आवेदन

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close