छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 500 नई पदों में वैकेंसी,फॉर्म कैसे भरें
cg recruitment 2023,cg hostel warden recruitment 2023,cg hostel warden vacancy 2023,cg new vacancy 2023,cg vacancy 2023,cg me new vacancy 2023,hostel warden syllabus 2023,cg job 2023,cg jobs 2023,cg vyapam upcoming vacancy 2023,cg hostel superintendent vacancy 2023,cg hostel warden new job recruitment 2023,cg govt job vacancy 2023,cg upcoming vacancy 2023,cg hostel warden recruitment,cg hostel warden recruitment 2022,hostel warden vacancy 2023 chhattisgarh

CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 :- आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती परीक्षा पीएससी आयोजित करेगा। पीएससी की साइट पर 20 मई से 8 जून तक आवेदन किये जा सकते हैं। योग्यता हायर सेकेंड्री उतीर्ण मांगी गई है। परीक्षा में कम्यूटर के जितने भी प्रश्न पूछे जाएंगे उसमे 50 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा।
CG Hostel Superintendent Recruitment 2023
छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 500 पदों पर हॉस्टल अधीक्षक CG Hostel Warden Vacancy 2023 के पदों पर भर्ती हेतु आज विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसका एग्जाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी अगर आप भी 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह विज्ञापन आपके लिए है आज हम आपको बताएंगे इसके संबंधित सभी डिटेल जानकारी इस पोस्ट पर l
इस CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे विभाग का नाम (Name Of Department), पद संख्या (Number Of Posts), पद का नाम (Name Of Posts), शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Education Qualifications & Experience), नौकरी करने का स्थान (Job Location), आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process) इस पोस्ट में दी आयी है , ध्यान से पढ़े
सीजी छात्रावास अधीक्षक हेतु फ़ॉर्म डालने का लस्ट डेट कब है ?
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 20 मई २023
- आवेदन की अंतिम तिथि:- 08 जून 2023
शैक्षणिक योग्यता :-
शैक्षणिक योग्यता की बात करें दोस्तों तो इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं पास उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके अतिरिक्त इस के एग्जाम में कंप्यूटर से पूछे गए प्रश्न में 50% अंक पाना भी अनिवार्य रखा गया है!
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति |
रिक्त पद का नाम | छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent) |
कुल पदों की संख्या | 500 पद |
कार्य क्षेत्र | छत्तीसगढ़ राज्य |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
आधिकारिक वेबसाइट | cgpsc |
आयु – सीमा CG Hostel Warden Jobs Bharti 2023
- आवेदक की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
- अधिसूचना आने पर निश्चित आयु – सीमा की गणना किया जा सकेगा।
- छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।
छत्तीसगढ़ हॉस्टल अधीक्षक फॉर्म कैसे भरें
प्रिया अभ्यार्थियों आपको बता दें सीजी हॉस्टल अधीक्षक हेतु आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक मई 2023 से एक्टिव होगा इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या नीचे दे गए ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम पता शैक्षणिक योग्यता आदि भरकर फॉर्म पूरा कर सकते हैं इसके लिए कोई भी आवेदन सुनकर आप से नहीं लिया जाएगा l
महत्वपूर्ण फ़ॉर्म लिंक :-
विभागीय वेबसाईट www.psc.cg.gov.in
CG Hostel Warden Notification 2023
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती में कुल कितने पदों में भर्ती होगी ?
इसमें लगभग 500 पदों में भर्ती होगी।
CG Hostel Warden vacancy में क्या योग्यता माँगा है ?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण माँगा है।
छत्तीसगढ़ छात्रावास भर्ती को कौन आयोजित कराएगा ?
इसे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के द्वारा आयोजित कराया जायेगा।
नोट :- अगर आपको हॉस्टल अधीक्षक संबंधित और डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिस पर हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ की सभी प्रकार की योजना स्कूल कॉलेज एवं वैकेंसी संबंधित लेटेस्ट अपडेट