Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीछत्तीसगढ़ कॉलेज रिजल्ट 2024सीजी आईटीआई 2023 का मेरिट लिस्ट

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023 कैसे लेवें, दूसरा तीसरा मेरिट लिस्ट कैसे देखें

CG ITI 2nd Merit List 2023 Chhattisgarh « आईटीआई की मेरिट लिस्ट कब आएगी «छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023

CG ITI 2nd Merit List 2023 Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक पाठ्यक्रम के विभिन्न ना कोर्सों के लिए अगर आप आवेदन किए हैं और प्रथम मेरिट लिस्ट में आपका नाम नहीं आए हैं तो घबराइए नहीं क्योंकि आज सीजी आईटीआई का दूसरा मेरिट लिस्ट( CG ITI 2nd Merit List 2023 Chhattisgarh ) विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है मेरिट लिस्ट कैसे चेक करना है और चेक करने का सही लिंक क्या है ? इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में दे रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ आईटीआई का दूसरा मेरिट लिस्ट आज होगा जारी

जैसे कि आप सबको पता है छत्तीसगढ़ आईटीआई का प्रथम मेरिट लिस्ट 8 अगस्त 2023 को जारी किया गया था ,जिसके लिए एडमिशन प्रक्रिया 12 अगस्त 2023 तक चला, अब सेकंड मेरिट लिस्ट आज 16 अगस्त को जारी कर दिया गया है, आप CG आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 पीडीएफ पर क्लिक करके अपना नाम चेक कर सकते हैं ।

सीजी ITI मेरिट लिस्ट 2023 घोषित कैसे देखें

छत्तीसगढ़ आईटीआई के तहत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए अगर आप आवेदन किए हैं और सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना चयन सूची में नाम चेक कर सकते हैं।

Related searches सीजी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 cgiti.cgstate.gov.in 2023 cgiti.cgstate.gov.in online Cgiti cgstate gov in 2023 Merit List आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG Cg ITI College list CG ITI Merit List 2023 PDF Download slcm.cg state.govt.in/iti online application

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या
  • सीजी आईटीआई के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • जिसके पश्चात आपको क्लिक करना होगा पंजीयन एवं आवंटन हेतु समय सारणी पर
  • अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड एवं कैप्चर कोड इंटर करना होगा
  • जैसे आप सम्मिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा
  • जहां आप माय अलॉटमेंट पर जाकर देख सकते हैं
  • कि आप का चयन किस कॉलेज में हुआ है और किस ट्रेड में।

मेरिट लिस्ट देखने का लिंक

https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/

INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE (ITI) Directorate of Employment and Training, C.G.

नोट :- छत्तीसगढ़ आईटीआई का मेरिट लिस्ट चेक करने में अगर आपको कुछ परेशानी आती है तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक नीचे दिया गया है।

https://chat.whatsapp.com/HDF7Gw6I0L84drmzLCfxV3

दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन कैसे लेवें 

छत्तीसगढ़ आईटीआई का सेकंड मेरिट लिस्ट में अगर आपका नाम आ चुका है, तो आप 17 से 19 अगस्त 2023 के बीच अपने अलॉटमेंट कॉलेज पर जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा करके एडमिशन ले सकते हैं। सीजी आईटीआई हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे इनकी सूची हम आपको नीचे दिए हैं, आप इन आवश्यक दस्तावेज के साथ आईटीआई कॉलेज जाकर एडमिशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

  • क्लास दसवीं मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
  • क्लास बारहवीं मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
  • सीजी आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • अन्य लागू दस्तावेज

सीजी आईटीआई की 3rd मेरिट लिस्ट कब आएगी

छत्तीसगढ़ आईटीआई का तीसरा मेरिट लिस्ट कब आएगा इस सवाल का जवाब हम आपको आगे इस आर्टिकल में दे रहे हैं, छत्तीसगढ़ आईटीआई का थर्ड मेरिट लिस्ट 23 अगस्त 2023 को जारी कर दिया जाएगा, अगर आपका प्रथम और द्वितीय मेरिट लिस्ट में किसी कारणवश नहीं आए हैं तो, आप घबराइए नहीं क्योंकि आपके मेरिट लिस्ट में नाम तीसरे में आ सकता है, इसलिए आप तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार जरूर करें मेरिट लिस्ट चेक करने का से वही तरीका है पर आप 23 अगस्त के बाद या 23 अगस्त को चेक कर सकते हैं थर्ड मेरिट लिस्ट सीजी आईटीआई 2023 का !

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन फीस 2023 (Chhattisgarh ITI Admission Fee 2023)

श्रेणी – वार एडमिशन शुल्क जो उम्मीदवारों को अपने संबंधित संस्थानों में अंतिम एडमिशन चरण के दौरान भुगतान करना होगा, इस प्रकार है-

  • 1000/- ( 6 माह / 1 वर्षीय कार्यक्रमों के लिए)
  • सामान्य / ओबीसी
  • 2000/- (2 वर्षीय कार्यक्रमों के लिए)
  • 50/- (चेतावनी राशि – सभी अभ्यर्थी)

CG ITI 2nd Merit List 2023 : सीजी आईटीआई का दूसरा लिस्ट कब आएगा?

  • सीजी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023
  • सीजी आईटीआई की मेरिट लिस्ट कब आएगी 2023
  • आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 CG
  • cg iti.cgstate.gov.in 2023
  • CG ITI first Merit List 2023
  • CG ITI Merit List 2023 PDF
  • cg iti admission 2023-24
  • CG ITI Merit List 2023 PDF Download

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close