Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीसीजी आईटीआई 2023 का मेरिट लिस्ट

CG ITI Merit List 2023 pdf Download || छत्तीसगढ़ आईटीआई का मेरिट लिस्ट हुआ जारी

CG ITI MERIT LIST 2022 – छत्तीसगढ़ आईटीआई 2022 का चयन सूची आज 10 अगस्त को विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक या आईटीआई ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट सेक्शन में जाकर देखना है कि आपका नाम किसी आईटीआई में चयन हुआ है या नहीं CG ITI Merit List 2022: Download Chhattisgarh ITI Select List @cgiti.cgstate.gov.in

Organization Name Directorate of Training, Chhattisgarh Government
Academic Session 2022 -23
Article Category CG ITI Merit list 2022
Course offered ITI Diploma Courses like NCVT, SCVT
Seat Allotment Rounds 1st 2nd 3rd Round
1st Round Allotment publish Date 10 अगस्त 2023
2nd Round Allotment publish Date 16 अगस्त 2023
3rd Round Allotment Publish Date30 अगस्त
4th Round Allotment Date Update Soon
Official Website www.cgiti.cgstate.gov.in

सीजी आईटीआई 2022 का मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले सीजी आईटी के वेबसाइट slcm.cgstate.gov.in पर जाये
  • जिसका डरेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा
  • अपना मो नंबर व पासवार्ड डालकर अपना अपना चयन सूची देखें

आईटीआई प्रथम चरण मेरिट सूची लिस्ट 

https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/UserLogin.aspx

छत्तीसगढ़ आईटीआई के मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद क्या करें ?

देखिए दोस्तों छत्तीसगढ़ आईटीआई के संस्थान में अगर आप का चयन होता है तो आपको सबसे पहले अपने सारे आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लेने होंगे उसके बाद आपको छत्तीसगढ़ आईटीआई संस्थान या कॉलेज में जाकर अपने आवश्यक दस्तावेज को जमा करने होंगे और निर्धारित शुल्क जमा करके आपको कॉलेज में एडमिशन ले लेना होगा

छत्तीसगढ़ आईटीआई पहले मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो आगे क्या कर सकते हैं ?

पहले मेरिट लिस्ट में अगर आपका नाम नहीं आया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अभी छत्तीसगढ़ आईटीआई के द्वितीय और तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने बाकी है हो सकता है आपका नाम उस लिस्ट में आए क्योंकि मेरिट वाइज सिलेक्शन होता है आप के दसवीं के मार्क्स के अकॉर्डिंग और कैटेगरी के अकॉर्डिंग तो आपसे निवेदन रहेगा कि आप थोड़ा इंतजार कर लेवे अगले लिस्ट में आपका नाम आ सकता है अगर आपका परसेंट मेरिट लिस्ट के अकॉर्डिंग रहा तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ सकते हैं जहां आपको छत्तीसगढ़ आईटीआई की मेरिट लिस्ट से संबंधित एवं छत्तीसगढ़ आईटीआई से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे

छत्तीसगढ़ सीजी आईटीआई दूसरी मेरिट लिस्ट कब आएगी

छत्तीसगढ़ सेकंड मेरिट लिस्ट 16 अगस्त  2023 को जारी की जाएगी मेरिट ले जब भी जारी की जाएगी हम आपको व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करेंगे मेरिट लिस्ट आपके अगले हफ्ते जारी होगी आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाएं आपको अपडेट प्राप्त हो जाएगा जब भी छत्तीसगढ़ आईटीआई की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जावेगी

सीजी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 कट ऑफ कैसे देखें

मेरे प्रिय विद्यार्थियों छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 का पहला मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है अगर आप भी आईटीआई के लिए आवेदन किए थे और लिस्ट में नाम आया है या नहीं आए हैं तो आप कटक का इंतजार कर रहे होंगे तो आपको बता दें सभी आईटीआई कॉलेजों का कट ऑफ अलग-अलग निर्धारित होता है और सभी कैटेगरी वाइज इसलिए आप अगर कट ऑफ की जानकारी पाना चाहते हैं तो आपके आवेदन किए हुए कॉलेज में जाकर पता कर सकते हैं वहां सूचना पटल पर चाइनीत विद्यार्थियों का नाम वह प्रतिशत चस्पा किया जाता है l

wh

अगर हमें किसी कॉलेज का पीडीएफ मिलेगा तो हम आपको व्हाट्सएप कर देंगे ग्रुप में जुड़े हुए हैं आप हमें व्हाट्सएप करके आपके अपने कॉलेज का नाम बता सकते हैं हम वहां का पीडीएफ आपको देने का प्रयास करेंगे l

Direct pdf Link CG Paramedical Admission Merit List 2022 || सीजी पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें

Essential Documents Needed During CG ITI Admission

Aspirants are advised to carry all the necessary documents while going for admission. If any candidates do not bring all the certificates, then there are chances that officials will cancel his/ her candidature. Check the list of testimonials given below.

  1. 10th Class Marksheet
  2. Certificate is Required if Applicants belong to Departmental Officers and Workers
  3. Category Certificate
  4. Aadhaar Card and Ration Card photocopies for those applicants who are from BPL category
  5. Age Certificate

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close