CG ITI Admission 2023 हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने का लास्ट डेट
CG ITI Admission 2023 Portal Reopens | Dubara Khula ITI ka Portal सीजी आईटीआई ऐडमिशन 2021,सीजी आईटीआई में एडमिशन कैसे ले,छत्तीसगढ़ आईटीआई का फॉर्म ऑनलाइन,छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन कैसे ले,छत्तीसगढ़ आईटीआई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022,छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय आई टी आई में ऑनलाइन प्रवेश चालू,आयटीआय फ्रॉम कसा भरावा 2023,छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन कब होगा,cg iti admission 2023,cg iti first merit list 2023,chhattisgarh,cg,cg iti,cg iti admission merit list 2023,cg iti admission online form,cg iti admission 2022

CG ITI Reopens Admission 2023 :- छत्तीसगढ़ आईटीआई का एडमिशन प्रक्रिया दोबारा खुल गया है दोस्तों, जिसका इंतजार आप काफी लंबे समय से कर रहे थे, आज हम आपको बताने वाले हैं, छत्तीसगढ़ आईटीआई ऐडमिशन 2023 के लिए आप दोबारा कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पहले से आवेदन किए हैं उनको क्या दोबारा आवेदन करने की जरूरत है अथवा नहीं ? इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
CG ITI Admission 2023 हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने का लास्ट डेट
छत्तीसगढ़ आईटीआई का ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल दोबारा स्टूडेंट के लिए खोल दिया गया है, जो कि केवल चार दिनों के लिए खुला रहेगा और जो छात्र सीजी आईटीआई के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा,CG ITI Admission 2023 Portal Reopens आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
CG ITI Portal Reopens Date | 06-09-2023 to 10-09-2023 |
CG ITI 5th Merit List Releasing Date | 13-09-2023 |
Admission Date For Selected Students in 5th Merit List | 14-09-2023 to 16-09-2023 |
CG ITI 5th Merit List Releasing Date | 20-09-2023 |
Admission Date For Selected Students in 6th Merit List | 21-09-2023 to 23-09-2023 |
पहले से आवेदन किया हूं, क्या दोबारा आईटीआई का फॉर्म भर सकते हैं –
छत्तीसगढ़ के सभी मेरे प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें अगर आप छत्तीसगढ़ आईटीआई ऐडमिशन 2023 पोर्टल में पहले से ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, तो आपको दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, आपका चयन सूची में नाम आपके प्रतिशत के आधार पर 13 तारीख को जारी कर दी जाएगी ध्यान दें ,अगर आप पहले से आवेदन किए हैं तो आप दोबारा आवेदन नहीं करें।
ITI में Admission फॉर्म के लिए क्या क्या चाहिए
- 10वीं और 12वीं मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- केटेगरी सर्टिफिकेट
- सीट अलॉटमेंट लेटर
- आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 कैसे भरे
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – cgiti.cgstate.gov.in पा जाये
- जिसका डारेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिए हैं ,क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज खुलेगा
- जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के ज़रिए साइन अप करना होगा !
- अब आगे माँगी गई समस्त जानकारी को डालना होगा !
- सभी शैक्षिक / और व्यक्तिगत आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- ऑनलाइन फ़ीस जमा करना होगा !
- अपने मनपसंद कॉलेज को चयन करना होगा
महत्वपूर्ण लिंक :-
आधिकारिक वेबसाइट – cgiti.cgstate.gov.in
नोट :- छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023 के बारे में अगर आप भी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर करें, लिंक नीचे दिया गया है, जिसमें हम आपको छत्तीसगढ़ की सभी कॉलेज, स्कूल एवं वैकेंसी तथा योजना की लेटेस्ट जानकारी प्रोवाइड करते हैं फ्री में।
https://chat.whatsapp.com/DLDTfFJvjIr
CG ITI Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- स्थाई जाति प्रमाण पत्र (अजजा/अजा/अपिव के लिए)
- दसवीं कक्षा की अंकसूची
- हॉरिजॉन्टल कैटेगरी प्रमाण पत्र (भूतपूर्व सैनिक,दिव्यांग,डिपार्टमेंटल,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अनाथ के लिए)
- विशेष रूप से कमजोर जनजाति प्रमाण पत्र (अबुझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, भुंजिया, पंडो, कमार, बिरहोर, बैगा के लिए )
- आधार कार्ड
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC)/गैप सर्टिफिकेट (Gap certificate)
- जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ जरूर शेयर करें और अपना सहयोग जरूर दिखाएं