CG Nursing Allotment List 2023 Second Allotment List : द्वितीय काउंसलिंग आवंटन मेरिट सूची जारी
CG Nursing Allotment List 2023 Second Allotment List
CG Nursing Allotment List 2023 :- छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का सेकंड मेरिट लिस्ट आज जारी कर दिया गया है विभाग द्वारा अगर आप भी आवेदन किए थे छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2023 के लिए तो आपके लिए जरूरी खबर अगर आपका नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में नहीं आया था या आप किसी कारणवश प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए थे तो आप हमारा यह जानकारी पूरा अंत तक पढ़े और अपना सीट अलॉटमेंट पीडीएफ डाउनलोड जरूर करें।
सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग सेकंड मेरिट लिस्ट डाउनलोड कैसे करें
विद्यार्थियों अगर आपका नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में किसी कारणवश नहीं आया था अथवा आप अपने चयनित कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए थे तो आप नीचे देख लिंक के माध्यम से पीडीएफ जरूर डाउनलोड करें बीएससी नर्सिंग कोर्स एडमिशन 2023 सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट पीएफ को जिसमें, आप देखेंगे कई विद्यार्थियों का चयन शास्त्रीय कॉलेज में हो गया है और कुछ का प्राइवेट कॉलेज में।
BSc. Nursing Course Adm. Yr. 2023 Second Allotment List
(द्वितीय ऑनलाईन बी.एस.सी. नर्सिंग काउंसिलिंग आबंटन प्रवेश वर्ष 2023) आज दिनांक 05.09.2023 को छत्तीसगढ़ राज्य के बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिये शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों की (शासकीय नियतांश एवं प्रबंधन नियतांश की स्नातक सीटों सहित) का द्वितीय ऑनलाईन काउंसिलिंग आवंटन सूची जारी की गई।
CG BSc Nursing Counselling 2023, Choice Filling, Merit List
आबंटित अभ्यर्थियों के लिये निम्नानुसार अधोलिखित तिथियों में स्कूटनी एवं प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करें तथा सदैव प्रवेश की अंतिम तिथि के पूर्व ही उपस्थित होकर कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया स्कूटनी एवं प्रवेश हेतु दिनांक जानकारी
स्कूटनी (आबंटन पत्र में उल्लेखित आबंटित संस्था में) प्रवेश (आबंटन पत्र में उल्लेखित आबंटित संस्था में) दिनांक 06.09.2023 से 10.09.2023 तक (समय 11:00 Hrs to 17:30 Hrs तक) दिनांक 06.09.2023 से 10.09.2023 तक (समय 11:00 Hrs to 17:30 Hrs तक
सभी संस्था अवकाश के दिनों में भी स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था बनाये रखें।
नोट- 1. स्कूटनी की प्रक्रिया आबंटित संस्था में ही की जायेगी, जिस हेतु संबंधित संस्था स्कूटनी की व्यवस्था दस्तावेजों की जांच में “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019एवं संशोधन दिनांक 31 जनवरी, 2022 (02 फरवरी, 2022)” का अक्षरशः पालन करें। (अवश्य देखें नर्सिंग प्रवेश नियम 9 काउंसिलिंग प्रकिया) यद्यपि अभ्यर्थी / संस्था से सभी नियमों का अध्ययन किया जाना अपेक्षित है, ताकि उचित प्रक्रिया एवं नियम का पालन कर सकें।
2. प्रवेश उपरांत Admission Receipt जारी होने पर ही प्रवेश मान्य होगा, अतः अभ्यर्थी भी रूचि लेकर Admission Receipt संस्था से जारी करायें तथा उसकी एक कॉपी अवश्य लें। [देखें छ.ग. नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 का उपनियम ( पच्चीस ) ] संस्था स्क्रूटनी की अंतिम तिथि को रात्रि 11.59 बजे ( 23:59 Hrs) तक Scrutiny Receipt जारी कर सकेगें। संस्था प्रवेश की अंतिम तिथि को रात्रि 11.59 बजे (23:59 Hrs) तक Admission Receipt जारी कर सकेगें।
शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों की सभी प्रकार की सीटों का आबंटन
3. स्कूटनी में अथवा प्रवेश में नियम विरूद्ध अर्थात स्कूटनी में अपात्र अथवा प्रवेश में अपात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश एवं स्कूटनी हेतु संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी तथा न्यायालयीन प्रकरणों में भी उन्हीं की जिम्मेदारी होगी एवं स्पष्टीकरण संस्था को स्वयं देना होगा। [ देखें नर्सिंग प्रवेश नियम 9 काउंसिलिंग प्रक्रिया का उपनियम (ग्यारह )]
4. आगामी काउंसिलिंग आबंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का नियमित प्रतिदिन अवलोकन करें। सभी सूचनाऐं वेबसाईट पर प्रसारित होंगी।
5. सभी शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों की सभी प्रकार की सीटों का आबंटन, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। अतः किसी व्यक्ति / संस्था के धोखे में नहीं फंसे ।
सभी आवंटित अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों की समस्त सीटें तथा निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों की शासकीय नियतांश एवं ओपन (मैनेजमेंट) नियतांश की सीटों में प्रवेश हेतु “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 एवं संशोधन दिनांक 31 जनवरी, 2022 (02 फरवरी, 2022 ) का नियम 09 का अध्ययन अवश्य कर ही स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें।
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग संबंधित और कुछ डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप करें लिंक नीचे दिया गया है धन्यवाद।