CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2022Chhattisgarh College Exam News 2022 सीजीछत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती CG Vyapam Recruitment 2022

CG Pre B.Ed CG Pre D.El.Ed 2022: Application Form Exam Date || सीजी प्री बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया एवं पात्रता मानदंड

छत्तीसगढ़ में डीएलएड-बीएड की प्रवेश परीक्षा 12 जून को

CG Pre B.Ed 2022 & D.El.Ed 2022: Application Form Exam Date :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ b.Ed एवं CG Pre D.El.Ed 2022 – Application Form प्रवेश परीक्षा के संबंध में व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है अगर आप शिक्षा जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीएड एवं छत्तीसगढ़ डीएलएड 2022 (Chhattisgarh D.El.Ed 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे |

महत्वपूर्ण तिथि :-

छत्तीसगढ़ डीएलएड 2022 (Chhattisgarh D.El.Ed 2022) और छत्तीसगढ़ प्री बीएड 2021 (CG Pre B.Ed 2022) उपयोक्त  प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआत 27 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुका है साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि की बात करें दोस्तों तो 22 मई 2022 निर्धारित की गई है!  अगर आप त्रुटि सुधार करना चाहते हैं तो फिर आपका 23 से 25 मई के बीच होगा ! इस के संबंधित परीक्षा तिथि व समय का निर्धारण व्यापम द्वारा कर दिया गया है जो कि 12 जून को दो पारियों में होगा सबसे पहले सुबह b.Ed का परीक्षा होगा 10:00 से 12:00 के बीच एवं दूसरी पारी में डीएलएड कब परीक्षा होगा 2:00 से 4:00 के बीच जो कि छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में आयोजित किया जाएगा l

छत्तीसगढ़ में डीएलएड-बीएड की प्रवेश परीक्षा 12 जून को

  • Online Application Start :- 27 अप्रेल 2022
  • Online Application last date :- 22 मई 2022
  • त्रुटि सुधार :-  23 से 25 मई के बीच
  • Exam date D.El.Ed & CG Pre B.Ed 2022:-  12 जून 2022

आवेदन शुल्क कितना लगेगा :-

इस बार सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है अगर आप छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल या लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में भाग लेते हैं तो आपसे कोई भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा l

CG Pre B.Ed ,CG Pre D.El.Ed 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

सीजी b.Ed के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें दोस्तों तो आपको किसी भी विषय में कॉलेज पास होना चाहिए या लास्ट के घर स्टूडेंट हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं l

सीजी d.El.Ed की बात करें तो इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र 12वीं पास निर्धारित की गई है अगर आप 12वीं पास हैं किसी भी सब्जेक्ट में तो आप सीजी d.El.Ed 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

  • अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें
  • उसके पश्चात ही आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे

मोबाइल से आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप vyapam.cgstate.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
  • प्री बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा Application Form 2022 पर क्लिक करें|
  • अब अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
  • अपना सारा जानकारी जो की मांगी जा रही ह डाले
  • अब अभ्यर्थी कृपया केवल अंग्रेजी में ही आवेदन पत्र भरें|
  • इस प्रकार आप अपना फॉर्म खुद भी भर सकते हैं !
  • कोई भी आवेदन शुल्क नही लगेगा !

महत्वपूर्ण लिंक :-

प्री. बी. एड. (Pre. B.Ed.) एवं प्री.डी. एल. एड. (Pre.D.EL.Ed.) प्रवेश परीक्षा – 2022

विभागीय विज्ञापन देखें 

छत्तीसगढ़ प्री बीएड एवं सीजी प्री.डी. एल. एड पैटर्न और सिलेबस

  • सामान्य मानसिक योग्यता- 30 प्रतिशत
  • सामान्य ज्ञान- 20 प्रतिशत
  • सामान्य अभिरूचि- 30 प्रतिशत
  • सामान्य हिन्दी- 10 प्रतिशत
  • सामान्य अंग्रेजी- 10 प्रतिशत

मूल्यांकन पद्धति

  • केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे|
  • कुल 100 प्रश्न 100 अंक (प्रत्येक प्रश्न एक अंक का) के होंगे|
  • निगेटिव मार्किंग नहीं होगी|

CG Pre B.Ed ,d.El.Ed 2022 Exam Center

  • Ambikapur
  • Bainkunthpur
  • Bilaspur
  • Dantevada
  • Dhamtar
  • Durg
  • Jagdalpur
  • Janjgeer
  • Jashpur Nagar
  • kankeer
  • Kabirdham
  • Korba
  • Mahasamund
  • Raigarh
  • Raipur
  • Rajnandgaon
  • Beejapur
  • Narayanpur
  • Gariyaband
  • Baloda bazaar
  • Baalod
  • Bemetara
  • Mungeli
  • Kondagaanv
  • Surajpur
  • Balraampur
  • Sukma

Kriti Patel

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button