CG Pre BA BEd, Pre BSc, BEd Application Form 2023 : छत्तीसगढ़ प्री बीए बीएड / प्री बीएससी बी.एड 2023 की परीक्षा कब होगी
छत्तीसगढ़ प्री बीएड परीक्षा 2023,छत्तीसगढ़ प्री डीएड परीक्षा 2023,c.g pre b.ed 2023 की प्रवेश परीक्षा कब होगी? cg pre deled,cg bed entrance exam 2023,cg nursing 2023 की प्रवेश परीक्षा कब होगी? cg pre bed 2023 परीक्षा की जानकारी ।,cg bed entrance exam 2023 preparation,cg pre b.ed entrance exam 2023 preparation,cg bed syllabus 2023,cg bed exam 2023,cg b.ed entrance exam 2023,cg vyapam bed entrance exam 2023,chhattisgarh pre b.ed exam date 2023
CG Pre BA BEd, Pre BSc, BEd Application Form 2023 :- लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ बीएससी प्लस b.Ed, बीए प्लस बीएड एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन, आज छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा, जारी कर दिया गया है, जी हाँ दोस्तों अब आप BA BEd BSc BEd Entrance Exam 2023 आवेदन कर सकते हैं 29 मई 2023 से, आइए जानते हैं, छत्तीसगढ़ के इस नए पाठ्यक्रम के बारे में डिटेल के साथ इस छत्तीसगढ़ बीए बीएड /बीएससी बीएड 2023 के आवेदन फ़ॉर्म,प्रवेश पत्र,परीक्षा तिथि के बारें में इस आर्टिकल में विस्तार से !
मेरे प्रिय विद्यार्थियों आप सभी इंतजार कर रहे थे, सीजी व्यापम द्वारा आयोजित BA BEd BSc BEd Entrance Exam 2023 के आवेदन तिथि व परीक्षा तिथि के बारे में, तो आपका इंतजार हुआ खत्म ,क्योंकि सीजी व्यापम द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, आप देख सकते हैं नीचे image में आपका परीक्षा फॉर्म 29 मई से 18 जून तक online form bharaega।
छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट पॉलिटेक्निक टेस्ट प्री एमसीए टेस्ट एवं बीएससी बीएड बीए बीएड एंट्रेंस एग्जाम के शेड्यूल जारी देखें कब से भरे जायेंगे फॉर्म और कब आयोजित होगी परीक्षा👇👇
छत्तीसगढ़ बीए बीएड /बीएससी बीएड Entrance Exam 2023 कब होगा ?
अगर परीक्षा के बारे में बात करें तो, आपको बता दें राज्य के व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा CG Pre B.A B.Ed / Pre B.Sc. B.Ed Entrance Exam 2023 का एग्जाम 9 जुलाई 2023 ( दिन रविवार ) को आयोजित की जाएगी, जिसके संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आप देख सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसका pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं,नीचे लिंक दिया गया है,डाउनलोड करने का !
BA BEd BSc BEd Entrance Exam 2023 के लिए फ़ॉर्म कैसे भरें
दोस्तों अगर आप भी BA BEd BSc BEd Entrance Exam 2023 लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बता दें, इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा, सीजी व्यापम ऑनलाइन के वेबसाइट पर, आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक, हम नीचे दिए हैं ,उस पर क्लिक करें और अपना आगन फॉर्म भरे, ऑनलाइन आवेदन करने में ,अगर कोई परेशानी आती है, तब आप हमें व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
- सबसे पहले आपको सीजी व्यापम ऑनलाइन के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
- जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं ,उसे क्लिक करें !
- होम पेज ओपन होने के बाद आपको ऑनलाइन एग्जामिनेशन 2023 पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए एवं बीएससी बीएड के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नीचे फिल एप्लीकेशन फॉर्म (fill application form) पर क्लिक करना होगा।
- इस फॉर्म को आप ध्यानपूर्वक फील करें।
- इसके पश्चात आपको अपना फोटो सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें
महत्वपूर्ण लिंक :-
Official Website Link : – Online फ़ॉर्म Entrance Exam 2023
नोट :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023 -24 में राज्य के व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है, अगर आप दूसरे पाठ्यक्रम के विषय में जानना चाहते हैं, तो होम पेज पर जाएं या हमें व्हाट्सएप करें लिंक नीचे दिया गया है, व्हाट्सएप ग्रुप का अपडेट आपको मिलता रहेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
12 वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने? ।। 2023 में रेलवे का फॉर्म कब आएगा?