CG RTE Admission 2024Chhattisgarh Board Result 2024

CG RTE Admission 3rd Lottery Result : आरटीई में एडमिशन के लिए तृतीय चरण की लॉटरी का रिजल्ट इस दिन आएगा,जानिए

छत्तीसगढ़ आरटीई तृतीय चरण की लॉटरी एवं आबंटन 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को :- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) अंतर्गत रिक्त सीटों पर तृतीय चरण की लॉटरी 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को निकाली जाएगी। लॉटरी से आबंटन के बाद स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया 02 सितम्बर से 05 सितम्बर तक होगी।

गौरतलब है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत वर्तमान में वर्ष 2023-24 में प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। प्रक्रिया के तहत क्रमशः दो चरणों मंे लॉटरी की प्रक्रिया की गई है, परन्तु दो चरणों की लॉटरी के उपरंात भी निजी विद्यालयोें में सीट रिक्त रह गई है। पालकों एवं विभिन्न माध्यमों से इन रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रति चरण की लॉटरी किए जाने के संबंध मंे अनुरोध किया जा रहा है। ऐसी रिक्त सीटों को भरने के लिए नवीन आवेदन न लेते हुए शेष बचे आवेदनों पर तृतीय चरण की लॉटरी करने का निर्णय लिया गया है।

Chhattisgarh RTE Result 2023

  • तृतीय चरण की लॉटरी 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को
  • स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया 02 से 05 सितम्बर तक 

संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील जैन ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा को अपने अधीनस्थ जिलों में संबंधितों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तृतीय चरण की लॉटरी पूर्व यदि पोर्टल, पालकों, आवेदनों, सीटों से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो तत्काल उच्च कार्यालय को ई-मेल पता मकनण्तजम.बह/दपबण्पद पर अवगत कराए।

How to check Chhattisgarh RTE Result 2023

  1. आप को रिजल्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. यहां पर आप को www.eduportal.cg.nic.in का लिंक दिया गया है।
  3. अब आप को इसमें RTE 2023 के लिंक को विजिट कर लेना है।
  4. इसमें आप को सत्र 2023 के लिए प्रथम और द्वितीय चरण,तृतीय चरण की लॉटरी लिस्ट को देखने को मिलेगा।
  5. आप इस लिस्ट को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है।
  6. चयनित सूचि में अपना नाम देख सकते है |
official website Click

नोट :- स्मरण रहे, लॉटरी उपरांत प्राप्त पत्रों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। अतः तृतीय चरण की लॉटरी के लिए जिले में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close