CG School Time Change : ठंड की वजह से स्कूलों का बदला समय, जानें- अब कितने बजे से शुरू होगी क्लास
ठंड की वजह से स्कूलों का बदला समय, जानें- अब कितने बजे से शुरू होगी क्लास

शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए :- छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला , कवर्धा जिला एवं सरगुजा जिला के बाद अब आज गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है जो कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर 22 तक किया गया है !
पारा गिरने से ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है.
ठंड की वजह से स्कूलों का बदला समय, जानें- अब कितने बजे से शुरू होगी क्लास
जारी आदेश के अनुसार अब स्कूल का समय प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:45 से दोपहर 12:15 तक चलेगा एवं शनिवार को 12:30 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित की गई है l
द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न 12.30 से 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.45 से अपरान्ह 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाले विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 9.45 बजे से अपराह्न 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.45 से अपरान्ह 12.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।
दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ी किसी अन्य जिले से संबंधित हैं और वहां की लेटेस्ट खबर पल-पल में पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन कर ले l
छत्तीसगढ़ कॉलेज हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय रेगुलर/प्राइवेट परीक्षा फॉर्म प्रारंभ