CG PAT Application Form 2024CG VYAPAM Online Application form 2024Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

CG Vyapam Admit Card 2023 छत्तीसगढ़ प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (CG PAT) का प्रवेश पत्र जारी

CG Vyapam CG PAT Admit Card 2023 प्री एग्रीकल्चर टेस्ट प्रवेश पत्र जारी

सीजी पीएटी 2023 – परीक्षा तिथि (2 जुलाई) :- छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम 2023 हेतु प्रवेश पत्र आज जारी कर दिया गया है छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर सीजी व्यापम द्वारा अगर आप भी आयोजन किए हैं तो आपको बता दें पी. टी. ( PAT/ PVPT23 प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 02.07.2023 को पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक किया जायेगा । अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड दिनांक 26.06.2023 से डाउनलोड कर सकते है ।

छत्तीसगढ़ प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (CG PAT) कब आयोजित होगा ?

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर सीजी व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम सीजीपीईटी का आयोजन 2 जुलाई को 9:00 से 12: 15 के बीच आयोजित की जाएगी अगर आप भी एग्रीकल्चर टेस्ट दिलाना चाहते हैं, एग्रीकल्चर फील्ड (CG PAT 2023 Online Form Kaise Bhare ) में कॉलेज करना चाहते हैं तो आप यह एग्जाम जरूर दिलाएं 2 जुलाई 2023 को।

CG Vyapam CG PAT 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

प्रिय विद्यार्थियों सीजी पीएटी प्रवेश परीक्षा (CG प्री एग्रीकल्चर टेस्ट प्रवेश पत्र )  हेतु एडमिट कार्ड सीजी व्यापम के ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट लॉगइन पेज पर जा सकते हैं जहां आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना प्रोफाइल पेज लॉगइन करके एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप सीजी व्यापम के ऑफिशल वेबसाइट पर जाये !
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालकर
  • अपना प्रोफाइल पेज लॉगइन करके
  • एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • या आप मोबाइल के इनबॉक्स को चेक करें
  • एक संक्षिप्त यूआरएल सीजी व्यापम द्वारा भेजा जाएगा
  • जिसे आप टच कर के प्रिंट करा सकते हैं अपना प्रवेश पत्र !

CG PAT 2023 Admit Card लिंक 

इसके अतिरिक्त दोस्तों आपको बता दें आपके पंजीकृत मोबाइल पर भी एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल सीजी व्यापम द्वारा भेजा जाएगा जहां पर आप क्लिक करके डायरेक्टर अपना प्रिंट करवा सकते हैं एडमिट कार्ड को !

CG PAT2023 एग्जाम डे गाइडलाइंस का रखें ध्यान

परीक्षा के दिन दोस्तों आपको अपने साथ ओरिजिनल फोटो सहित आईडी प्रूफ ले जाना होगा जैसे कि मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड या विद्यालय का फोटो युक्त परिचय पत्र इनमें से कोई एक भी आप ले जाएं ओरिजिनल फोटो कॉपी मान्य नहीं होगा विशेष ध्यान दें।

नोट :- छत्तीसगढ़ के सभी प्रकार की परीक्षाएं चाहे स्कूल कॉलेज से संबंधित हो या वैकेंसी से संबंधित हो अगर आप लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर कर ले लिंक नीचे दिया गया उसे क्लिक करें

sarguja university,sant gahira guru university exam form 2022,sarguja university admission 2022,cg college admission 2022,pg college ambikapur admission form 2022,pg college ambikapur admission last date 2022,durg university 2022,durg university result 2022,sant gahira guru university online exam 2022,bilaspur university admission 2022,sant gahira guru university admission 2022,sarguja university online exam 2022,chhattisgarh college admission 2022

बीएड की डिग्री हुई अब बेकार पूरे भारत में शिक्षक बनने के लिए अब न्यूनतम योग्यता में हो गया बड़ा बदलाव

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close