CG Vyapam Entrance Exam 2024 : PET, PPHT B.Ed Bsc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित
CG Vyapam Entrance Exam 2024:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं जैसे की (पी.ई.टी., पी.पी.एच.टी., पी.पी.टी., प्री.एम.सी.ए., प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड, प्री. बी.ए.बी.एड. / प्री.बी.एस.सी., बी.एड., पी.ए.टी./पी.व्ही.टी., बीएससी. (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) एवं एमएससी (नर्सिंग)) आदि के परीक्षा तिथि जारी किया गया है। इसके संबंध में सीजी व्यापम द्वारा आज एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन अपडेट किया गया है, जो कि आप नीचे देख सकते हैं डिटेल के साथ।
CG Vyapam Entrance Exam 2024
अगर आप भी इंतजार कर रहे थे, छत्तीसगढ़ व्यापम प्रवेश परीक्षाओं (CG Vyapam Entrance Exam 2024)के तिथि के संबंध अपडेट के लिए तो, आपका इंतजार हुआ खत्म, आज आपको पता चलेगा कि कब होगा? बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 में और कब आयोजित की जाएगी सीपीईटी अथवा B.Ed या डीएलएड प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ में।
सीजी व्यापम प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना कब से स्टार्ट होगा?
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर अर्थात सीजी व्यापम (Chhattisgarh Professional Examination Board, Raipur)द्वारा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का फॉर्म भरना कब से स्टार्ट होगा, इसके संबंध फिलहाल अभी कोई अपडेट नहीं आई है पर, इसके संभावित परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी दे दी गई है जो की 30 मई से शुरू होगा और अलग-अलग परीक्षाओं के अलग-अलग तिथि आप नीचे देख सकते हैं, अगर प्रवेश परीक्षाओं के आवेदन फार्म संबंधित कोई जानकारी आएगी तो हम आपको सबसे पहले अपडेट कर देंगे।
CG में मई-जून में होंगी 8 प्रवेश परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यावसायिक विषयों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं (पी.ई.टी., पी.पी.एच.टी., पी.पी.टी., प्री.एम.सी.ए., प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड, प्री. बी.ए.बी.एड. / प्री.बी.एस.सी., बी.एड., पी.ए.टी./पी.व्ही.टी., बीएससी. (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) एवं एमएससी (नर्सिंग)) का आयोजन किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षाओं हेतु संभावित तिथियों का विवरण निम्नानुसार है-
Cg Vyapam प्रवेश परीक्षा 2024
सीजी व्यापाम परीक्षा शुल्क कितना लगता है ?
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
CG Vyapam Entrance Exam 2024 का फॉर्म कैसे भरें
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक, अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की तिथि एवं परीक्षा का समय व्यापम की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जायेगी
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन
फिलहाल अभी प्रवेश परीक्षाओं (CG Vyapam Entrance Exam 2024 : PET, PPHT B.Ed Bsc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित) से संबंधित एग्जाम डेट व समय ही जानकारी व्यापम द्वारा अपडेट किया गया है और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, लिंक नीचे दिया गया है, जिसमें हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ की सभी परीक्षाओं से संबंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले।