CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2024CG PAT 2023 Application Form 2024CG PAT Application Form 2024CG PET Counselling 2023 Application ProcessChhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

CG Vyapam Exam Date 2024 : सीजी व्यापाम एग्जाम डेट

CG Vyapam Exam Date 2024 :- जून माह में आयोजित छत्तीसगढ़ व्यापम अर्थात छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षणिक प्रवेश परीक्षाओं की तिथि संबंध में एक नोटिफिकेशन ( सीजी व्यापाम एग्जाम डेट में फिर बदलाव ) जारी किया गया है, जिसके अनुसार आपका एग्जाम डेट में फिर बदलाव CG Vyapam Exam Calendar 2024 किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

CG Vyapam Exam Date 2024 : सीजी व्यापाम एग्जाम डेट में फिर बदलाव

लोकसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया था। इस कार्यालय की सूचना क्रमांक/व्यापम /2024/750/दिनांक 15.04.2024 के द्वारा इन तिथियों के पश्चात् कुछ अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी. 2024 व बी.एस.सी. नर्सिंग की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। अतः समस्त प्रवेश परीक्षाओं का अद्यतन कार्यक्रम निम्न तालिका अनुसार है-

सीजी व्यापमं के प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव

अगर आप भी तैयारी कर रहे हैं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर ( Chhattisgarh Professional Examination Board, Raipur) द्वारा आयोजित किसी भी प्रकार के शैक्षणिक प्रवेश परीक्षाओं के तो आपको बता दें आपका एग्जाम डेट ( CG Vyapam Exam Date 2024) जारी कर दिया गया है, जिसकी सूचना नीचे नोटिफिकेशन में जारी किया गया है, आगे हम आपको बताएंगे कि आपका प्रवेश पत्र कब जारी होगा और आप कैसे डाउनलोड कर पाएंगे।

परीक्षा का नाम एवं कोडपरीक्षा दिनांक/दिवस
पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. PAT/PVPT24 बी.एस.सी. (कृषि), बी.एस.सी. (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा, मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा09-06-2024 (Sunday)
Morning
प्री. बी.ए.,बी.एड./प्री. बी.एस.सी. बी.एड.
09-06-2024 (Sunday)
Evening
Pre.B.A.B.Ed./Pre.B.SC.B.Ed.
13-06-2024 (Thursday)
प्री.एम.सी.ए. MCA24
13-06-2024
पी.पी.एच.टी. PPHT24
13-06-2024 (Thursday)
Evening
B. Pharmacy, D. Pharmacy
13-06-2024 (Thursday
पी.पी.टी. PPT2423-06-2024 (Sunday)
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप लिंक :https://chat.whatsapp.com/DL
TET24 (पात्रता परीक्षा)23-06-2024 (Sunday)
प्री.बी.एड. B.Ed.24
30-06-2024
प्री.डी.एल.एड. D.El.Ed.2430-06-2024 (Sunday)
बी.एस.सी. नर्सिंग BSCN2414-07-2024 (Sunday)
पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN2414-07-2024 (Sunday)
एम.एस.सी. नर्सिंग MSCN2414-07-2024 (Sunday)
हमारा वेब साइड नाम :सीजी कॉलेज.इन

CG Vyapam Exam एडमिट कार्ड कब आएगा ?

सीजी व्यापम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ b.Ed शिक्षक पात्रता परीक्षा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा फार्मेसी सीजी प्रवेश परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आप एग्जाम डेट के एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर पाएंगे

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इसके लिए आपको आना होगा सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं, जहां आप जाकर अपना प्रवेश पत्र एग्जाम के 1 सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकेंगे, एडमिट कार्ड संबंधित ,लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना बिल्कुल ना भूले।

  • सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट -https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं !
  • होम पेज पर संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें!
  • आपको होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन करें
  • जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा !
  • फिर आपकें सामने आपका प्रवेश पत्र आ जाएगा
  • जिसे आप प्रिंट कर लेवें

एडमिट कार्ड लिंक :

नोट :- हमारे हमारे द्वारा दी गई सूचना सीजी व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित थी जिसका सोर्स छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन था।

CG Vyapam Exam Date 2024 : सीजी व्यापाम एग्जाम डेट में फिर बदलाव

विशेष :-  आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे कि कैसे और कब आयोजित होगा आपका एग्जाम और इसके प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना है और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें ताकि सबसे पहले आपको इसके संबंध में अपडेट मिलता रहे।

EMRS Admit Card 2024 : एकलव्य आवासीय विद्यालय परीक्षा प्रवेश पत्र कैसे निकालें

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close