CG VYAPAM Online Application form 2024Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

CG Vyapam PET और PPHT प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुरू,जानिए इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज़ों में प्रवेश प्रकिया

CG VYAPAM PET / PPHT Online Application form 2023:- दोस्तों अगर 12वीं पास है और छत्तीसगढ़ में स्थित इंजीनियरिंग या फार्मेसी कॉलेज ( CG PPHT Application Form 2023 -Exam Dates, Eligibility ) में पढ़ाई करना चाहते हैं ,तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम दिलाना पड़ता है, एंट्रेंस एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 मई 2023 से शुरू हो चुका है एवं इसका एग्जाम तिथि 25 जून 2023 निर्धारित की गई है, आइए जानते हैं डिटेल्स जानकारी इस आर्टिकल में।

प्रदेश में इस बार इंजीनियरिंग की करीब 11514 और फार्मेसी की करीब 5891 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) के परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

CG VYAPAM Online Application form निशुल्क 

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के अधिकारी ने बताया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद ऑनलाइन आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाता,ऐसे छात्र जो कि इंजीनियरिंग या फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम दिलाना होगा जिसका आवेदन ऑनलाइन सीजी व्यापम के ऑफिसल वेबसाइट पर शुरू हो चुका है l

CG पीईटी,पीपीएचटी महत्वपूर्ण तारीखें 2023

इसके लिए 17 मई 2023 यानी बुधवार आज से आनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निश्शुल्क है। अंतिम तिथि आठ जून निर्धारित की गई है। छात्रों को त्रुटि सुधार के लिए नौ से 11 जून का समय दिया गया है। परीक्षा के लिए 19 जून को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। वहीं पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा 25 जून को होगी।

  • Release date of application form :-  17 May 2023
  • CG PET PPHT 2023 Application Form last date :-  08 Jun 2023
  • प्रवेश पत्र जारी :-  19 जून को
  • पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा :-  25 जून 2023

सीजी पीईटी पीपीएचटी पात्रता मानदंड 2023

  • भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जीवविज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

सीजी पीईटी पीपीएचटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 कैसे भरें

सीजी पीईटी पीपीएचटी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा सीजी व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट पर,आइए जानते हैं सीजी व्यापम के ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरना है अपने मोबाइल से ही

महत्वपूर्ण लिंक :-

CG VYAPAM PET / PPHT Online Application form 2023

CG PET PPHT Admit Card 2023 download kaise karen

दोस्तों सीजी पीईटी पीपीएचटी का एप्लीकेशन फॉर्म 17 मई से स्टार्ट हो रहा है जिसका एग्जाम 25 जून को आयोजित होगा इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 19 जून 2023 को जारी कर दिया जाएगा 19 जून के बाद आप कभी भी इसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे रहे हैं हम!

CG PET PPHT Admit Card 2023 Link

CG BSc Nursing Application Form 2023 : सीजी बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र कैसे भरें

  1. सीजी पीईटी 2023 – अवलोकन (Overview of CG PET 2023)
  2. सीजी पीईटी महत्वपूर्ण तारीखें 2023
  3. सीजी पीईटी पात्रता मानदंड 2023 (CG PET Eligibility Criteria 2023)
  4. सीजी पीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (CG PET Application Form 2023)
  5. सीजी पीईटी परीक्षा केंद्र 2023 (CG PET Exam Centres 2023)
  6. सीजी पीईटी परीक्षा पैटर्न 2023
  7. सीजी पीईटी सिलेबस 2023
  8. सीजी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 (CG PET Admit Card 2023)
  9. सीजी पीईटी रिजल्ट 2023 (CG PET Result 2023)
  10. सीजी पीईटी मेरिट सूची 2023
  11. सीजी पीईटी कटऑफ 2023
  12. सीजी पीईटी काउंसलिंग 2023
  13. सीजी पीईटी आंसर की 2023
  14. सीजी पीईटी सीट आवंटन 2023

CG Forest Guard Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1881 पदों में भर्ती, 12वीं पास

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close