CG PAT Vyapam Pre. Agriculture Veterinary Test 2024 « पशु चिकित्सा अधिकारी कैसे बनें?
cg pat 2024 application form,cg pat application form 2024,how to fill cg pat application form 2024,cgpat 2024 application form,mppat 2024 application form,cg pat 2024,pat application form 2024,cg pat 2024 information,cg pat 2024 notification,cg pet application form 2024,cg ppt 2024 application form,cg ppht 2024 application form,what is cg pat 2024,cg pat 2024 application form kaise bhare,cg pat 2024 syllabus,cuet 2024 application form
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 :- छत्तीसगढ़ सीजी व्यापम द्वारा प्री एग्रीकल्चर एवं वेटरिनरी पॉलिटेक्निक टेस्ट डिप्लोमा (Pre. Agriculture Test/Pre. Veterinary Polytechnic Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल 2024 तक आमंत्रित किया गया है, आईए जानते हैं डिटेल के साथ फ्री एग्रीकल्चर परीक्षा कब होगा आयोजित।CG PAT 2024 Application Form शुरू !
12वीं पास या 12 वीं वाले कर सकते हैं आवेदन
अगर आप 12वीं पास है या 12वीं का एग्जाम दिलाई हैं और आगे की पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं तो आप आए हैं सही जगह हम आपको बताएंगे 12वीं के बाद एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट Application Form For Pre. Agriculture अथवा में कैसे कैरियर बनाना है और कैसे बना है पशु चिकित्सा अधिकारी सीजी व्यापम पशु चिकित्सा अधिकारी संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहें।CG PAT 2024 Application Form
पशु चिकित्सा अधिकारी कैसे बनें? | पशुओं का डॉक्टर कैसे बने
पशु चिकित्सा की पढ़ाई के लिए आपको चिकित्सा संस्थानों के वेटरनरी कोर्स में दाखिला लेना होगा।जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन सीजी व्यापम द्वारा शुरू हो चुका है, आवेदन करने का अंतिम तिथि 14 अप्रैल निर्धारित की गई है,अगर आपको पशु चिकित्सा अधिकारी बना है तो, इसके लिए सबसे पहले आपको सीजी व्यापम द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना होगा!
- B. Sc. (Agriculture) Hons
- B. Sc (Horticulture) Hons and B.Sc. (Forestry)Hons
- Diploma in AH
- Diploma in Fisheries Science
उसके पश्चात आपको काउंसलिंग प्रक्रिया से होकर चिकित्सा महाविद्यालय में एडमिशन लेना होगा और तब जाकर आप पशु चिकित्सा अधिकारी बन सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें अपना व्हाट्सएप कर सकते हैं सवालों को।
सीजी व्यापाम Pre. Agriculture Test फॉर्म कैसे भरें
फ्री एग्रीकल्चर टेस्ट( Pre. Agriculture Test/Pre. Veterinary Polytechnic Test) के लिए आपको अगर आवेदन करना है तो इसके लिए आपको आना होगा,छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर अर्थात सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जिसका लिंक, हम आपको नीचे दिए हैं जहां आप क्लिक करके अपना आवेदन फार्म आसानी से भर सकते हैं।
CG PAT 2024 Application Form लिंक
- सबसे पहले आप सीजी व्यापाम के वेबसाइड पर जाये
- या आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
- फिर आप से माँगी गई समस्त जानकारी डाले
- फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
- या आप हमे अपना वॉट्सप करें ,हम आपका फॉर्म भर देंगे !
हम आपका फॉर्म भर देंगे ,Only 50 रू में
अगर आपको सीजी व्यापम संबंधित कोई भी आवेदन फार्म भरवाना है या एडमिट कार्ड या कोई और ऑनलाइन कार्य हमसे करना है तो आप हमें अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें या कॉल करें हम आपका फॉर्म मात्र ₹50 में भर देंगे।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की विधि :-
- ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा के दौरान भी सुधार कर सकते हैं ।
- इसके अलावा ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी 03 दिवस का समय दिया जायेगा ।
- OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी ।
- ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि / त्रुटि सुधार कर की गई प्रविष्टि के अनुसार ही प्रवेश पत्र जान किया जावेगा ।
प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी :-
परीक्षा के पूर्व एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए इसी वेबसाइट में अपना 15 कैरेक्टर का Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा ।
- पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।
हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :-
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।
CG Vyapam Pre. Agriculture Veterinary Test रिजल्ट कैसे चेक करें
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट(पीएटी) और प्री-वेटरनरी पालिटेक्निक टेस्ट (पीवीपीटी) प्रवेश परीक्षा के नतीजे एग्जाम के 20 दिन बाद घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
- सबसे पहले आप सीजी व्यापाम के वेबसाइड पर जाये !
- जिसका लिंक हम आपको नीचे दिये हैं !
- वेबसाइट के होम पेज पर Result & Merit List के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको PAT/PVPT 2024 | Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नए पेज पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
- रिजल्ट सेक्शन पर जाये !
- आपका रिजल्ट आपको देखने को मिल जाएगा !
नोट :- सीजी व्यापम संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं