CG VACANCY NEWS 2024CG VYAPAM Online Application form 2024

CGVyapam New Update प्रोफाईल संशोधन कैसे करें । Cg Vyapam Profile Edit kaise kare

cg vyapam profile edit kaise kare,cg vyapam me registration kaise kare,cg vyapam profile registration edit kaise kare,vyapam profile kaise banaye,cg vyapam profile registration kaise kare,cg vyapam me profile registration kaise kare,cg vyapam me profile panjiyan kaise kare,cg vyapam profile ragistration kaise kare,cg vyapam registration kaise kare,cg vyapam profile kaise banaye,cg vyapam form edit kaise kare,cg vyapam registration edit kaise kare

CGVyapam New Update How to modify profile :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर सीजी व्यापम के द्वारा आप भी आवेदन कर रहे हैं किसी परीक्षा या भर्ती के लिए और आपके प्रोफाइल में कुछ गलती हो गई है जिसे आना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे, एक बेहतरीन तरीका जिसे सीजी व्यापम द्वारा बताया गया है और जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

दोस्तों को बता दे व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं ( CG Vyapam Recruitment entrance exam 2023 ) में आवेदन हेतु आपको प्रोफाइल बनाना अनिवार्य कर दिया गया है, प्रारंभ में प्रोफाइल बनाने के बाद, आप कभी भी किसी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको अपना पूरा वितरण नहीं डालना होगा, जैसे की फोटो,नाम, ईमेल आईडी और कुछ-कुछ पहले से भरा रहेगा, जिससे आपको बहुत आसानी होगा काम को पूरा करने में।

Chhattisgarh Vyapam 2023 प्रोफाईल संशोधन कैसे करें

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने हेतु की गई नई व्यवस्था प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें सुधार के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा।अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों के साथ व्यापमं कार्यालय में स्वयं उपस्थित होना होगा।

  • सबसे पहले आप CGVyapam के वेबसाइड पर जाए
  • अब अपने मोबाइल नम्बर और पसवोर्ड से लॉग इन करें ।
  • अब आप Profile Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • और अपना सुधार करें ,जो की आप करना चाहते हैं !
  • त्रुटि आवेदन शुल्क जमा करें 200 रु ऑनलाइन
  • अगर आपका Profile Edit नही हो पता हैं ,तो
  • आप मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं CGVyapam के कार्यालय जाए !

महत्वपूर्ण लिंक :-

CGVyapam Profile Edit Link 

मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा ,व्यापम कार्यालय में

व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन देने हेतु ” प्रोफाईल आधारित ” ऑन लाईन व्यवस्था प्रारंभ की गई है,कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्रोफाईल बनाने में कुछ त्रुटि हो गई थी। इस त्रुटियों को सुधारने हेतु व्यापम द्वारा एक व्यवस्था निर्मित की गई है। जिसमें अभ्यर्थी का मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना है। इस सुधार हेतु राशि 200/- रू. (दो सौ रूपये) का शुल्क निर्धारित किया गया है।

जो अभ्यर्थी उपर्युक्त प्रक्रिया से त्रुटि सुधार करवा चुके हैं उन्हें अपने भरे हुए फार्म जिनमे Edit का Option खुला है उसमें जाना होगा और पुनः Save करने पर उनकी सुधारी हुई सही जानकारी उन्हें दिखेगी। जिन आवेदनो में Edit का विकल्प बंद हो चुका है उसका सुधार व्यापम के स्तर पर किया जावेगा।

12 वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने? ।। 2023 में रेलवे का फॉर्म कब आएगा?

CG Vyapam News: युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ व्यापम का बड़ा फैसला, देखें आदेश

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close