CG PET,PAT, नर्सिंग, बी एड, डी एल एड, फार्मेसी प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फ़ॉर्म
cgpet cgpat cgppt cgppht Nursing BSc BEd, BA BEd Online Form 2023

CGPAT CGPET/PPHT Entrance Exam Online Form- 2023:- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसका विस्तृत नोटिफिकेशन आपको अगले हफ्ते देखने को मिलेगा, आपको बता दें आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के ताजा आदेश के बाद ,छत्तीसगढ़ राज्य के सभी प्रवेश परीक्षा व भर्तियां फिर से शुरू हो चुकी हैं ,सीजी प्री बीएड एवं डीएलएड,Chhattisgarh PET, PAT, PPHT, PPT, Nursing, BSc BEd, BA BEd प्रवेश परीक्षा समेत अनेक व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेजों में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम का रास्ता क्लियर हो चुका है ,राज्य शासन द्वारा बहुत जल्द इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी l
सीजी पीईटी, पीएटी, बीएड और नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं की अधिसूचना
आइए आपको हम बताते हैं कि आप का पीडीपीईटी नर्सिंग B.Ed समय अनेक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन प्रक्रिया कब से शुरू होगा अगर आप ने हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें मिलता है, आपको छत्तीसगढ़ की सभी स्कूल कॉलेज व वैकेंसी से संबंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले l cgpet cgpat cgppt cgppht एप्लीकेशन फॉर्म 2023
सीजी पीईटी,PAT, PPHT, PPT, Nursing, BSc BEd, BA BEd 2023 परीक्षा का आवेदन कब से शुरू होगा ,जानिए
प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ की सभी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी हफ्ते आने को है जिसमें आपको सीजी प्री बीएड एवं डीएलएड,Chhattisgarh PET, PAT, PPHT, PPT, Nursing, BSc BEd, BA BEd फार्मेसी कृषि नर्सिंग,CG PPT Application Form 2023, Registration – Apply Here सभी का प्रवेश परीक्षा देखने को मिलेगा आपका आवेदन प्रक्रिया 20 मई के आसपास शुरू हो सकता है फिलहाल अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं नहीं हुआ है ।
सीजी व्यापम प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कैसे करें
दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ cgpet cgpat cgppt cgppht Nursing BSc BEd, BA BEd Online Form 2023 आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके पश्चात लॉगिन करें और अपने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें साथ में आपको फोटो व सिगनेचर अपलोड करना होगा, इसके लिए कोई भी शुल्क आप से नहीं लिया जाएगा, अगर आवेदन करने संबंधित कोई दिक्कत आती है, तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं या नजदीकी लोक सेवा केंद्र भी जा सकते हैं l
- सबसे पहले आप सीजी व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- जिसका लिंक आपको हम नीचे दिए हैं !
- अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके पश्चात लॉगिन करें
- आपको फोटो व सिगनेचर अपलोड करना होगा
- आपको अब उस परीक्षा का चयन करना होगा ,जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं !
- इस प्रकार आप अपना आवेदन सफलता पूर्वक भर सकते हैं !
महत्वपूर्ण फ़ॉर्म लिंक :-
गत वर्ष की तुलना में डेढ़ माह पीछे चल रही है परीक्षा की प्रक्रिया
अभ्यार्थियों आपको बता रहे हैं छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 2022 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका था परंतु इस साल आरक्षण विवाद के कारण अभी तक प्रवेश परीक्षा हेतु कोई डेट लाइन या प्रक्रिया स्टार्ट नहीं हुआ है परंतु बहुत जल्द आपका प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाएगा और विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा जो कि गत वर्ष पीछे हो रही है इस बार l
अगर आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी संबंधित कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप करें हम आपकी पूरी मदद करेंगे l
आशा करता हूं दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इसके संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप लगातार हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट को विजिट करते रहे रोजाना
CG Board Result 2023: जल्द आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, अधिकारी ने बताई तारीख