[ PDF देखें ] CGPSC ACF/Forest Ranger (CG Forest) Result Cut Off Merit List 2023 OUT:छत्तीसगढ़ सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल अंतिम चयन सूची
![[ PDF देखें ] CGPSC ACF/Forest Ranger (CG Forest) Result Cut Off Merit List 2023 OUT:छत्तीसगढ़ सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल अंतिम चयन सूची](https://www.cgcollege.in/wp-content/uploads/2023/06/https___www.cgcollege.in_chhattisgarh-college-2023-ka-result-kaise-dekhen_-1-780x470.jpg)
CGPSC Forest Ranger Result 2022 (Out) कैसे देखे :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल CG Forest Ranger Recruitment 2020 के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए विगत दिवस लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन रखा गया था, जिसके पश्चात आज ०३ जून २०२३कि को अंतिम चयन परिणाम (CGPSC ACF/Forest Ranger (CG Forest) Result 2022) सीजीपीएससी द्वारा जारी कर दिया गया है।
CGPSC ACF Result 2023 CG Forest Ranger Cut Off Merit List
दोस्तों अगर आप भी आवेदन किए थे और लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में शामिल हुए थे तो आपके लिए हम लेकर आए हैं, आज छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वैकेंसी 2023 रिजल्ट से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर आए हैं , जो कि जारी किया गया है ,छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) सीजीपीएससी द्वारा।दोस्तों को बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ संरक्षक एवं क्षेत्रफल का cut off एवं merit लिस्ट भी जारी किया गया है, आप देख सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर।
सीजीपीएससी फॉरेस्ट रेंजर रिजल्ट 2023 – एसीएफ और एफआर कट ऑफ, पीडीएफ मेरिट लिस्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 07/2020 / परीक्षा / दिनांक 04/06/2020 रोजगार और नियोजन में प्रकाशन दिनांक 10/06/2020 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 2735/80/विज्ञापन / 2019 रायपुर दिनांक 04/10/2021 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 09/2021/परीक्षा/ दिनांक 08/11/2021 के द्वारा छ.ग. शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल के क्रमशः 34 एवं 177 पद इस प्रकार कुल 211 पद विज्ञापित किए गए थे।
CGPSC ACF & FR Result 2023 Details
Organizer’s Name | Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) |
Total No. of Positions | 211 Positions |
Name of positions | Forest Ranger |
Official Website | psc.cg.gov.in |
Result Date | ०३ जून 2023 |
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन | यँहा क्लिक करें |
CGPSC Forest Services Result Out! Download PDF Here
सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के दिनांक 09/09/2022 को जारी लिखित परीक्षा परिणाम में विज्ञापित क्रमशः कुल 34 एवं 177 पदों का 03 गुना अर्थात् 633 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया जाना था किन्तु वर्गवार / उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर 635 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया।
सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल पद के साक्षात्कार हेतु आमंत्रित कुल 635 अभ्यर्थियों में से दस्तावेज सत्यापन के समय 02 अनर्ह एवं 50 अनुपस्थित रहे। अतः कुल 583 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक18/05/2023 से 03/06/2023 तक लिया गया। उपरोक्त पद हेतु लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर वर्गवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के क्रमशः कुल 34 एवं 177 पदों के विरूद्ध क्रमश: 34 एवं 177 पद पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता .
CGPSC ACF/Forest Ranger (CG Forest) का फ़ाइनल Result कैसे चेक करें
CGPSC Forest Ranger Result 2023 – ACF & FR Cut Off, PDF का रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, या छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं जहां पर रिजल्ट संबंधित आपको पीडीएफ देखने को मिलेगा।
SELECTION LIST – CG FOREST SERVICE (COMBINED) EXAM-2020 (03-06-2023) STATEMENT OF MARKS IN FINAL SELECTION |
नोट :- रिजल्ट देखने में अगर कोई परेशानी आती है दोस्तों तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी प्रकार की वैकेंसी कॉलेज एवं स्कूल न्यूज़ से संबंधित अगर आपको अपडेट चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने आपको सबसे पहले जानकारी देने का प्रयास करते रहेंगे हम .
12 वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने? ।। 2023 में रेलवे का फॉर्म कब आएगा?