Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीछत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बर

CG School Timing Change : ठंड का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में स्कूलों का बदला टाइम, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

change in school timings in Chhattisgarh

CG School Timing Change 2024:- छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में लगातार सर्दी का स्तर बढ़ता जा रहा है और देश भर के विभिन्न स्थानों के टेंपरेचर लगातार नीचे गिर रहा है,जिस वजह से बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाने में बड़ी परेशानी आ रही है, जिसके कारण जिला प्रशासन की तरफ से स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। आइये जानते हैं की आपके अपने ज़िले के स्कूल का टाइमिंग !

ठंड का कहर जारी, लोगों को परेशान कर रही शीतलहर

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग (Bastar division), सूरजपुर, महेंद्रगढ़ और सरगुजा जिलों में खासकर तापमान का स्तर काफी गिर चुका है, जिसकी वजह से बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल (CG School Timing Change) जाने में बड़ी परेशानी आ रही है ,इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने विभागीय आदेश निकाला है और स्कूल टाइम ( Summer forces change in school timings in Chhattisgarh) को चेंज किया गया है ! छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar division) की तो वहां पर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मैनपाट (Mainpart) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का शिमला कहा जाता है।आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस समय वहां पर ऐसे हालात है कि पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया है।

जशपुर,सूरजपुर ,महेंद्रगढ़ और सरगुजा, बस्तर संभाग कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

इस संबंध में बस्तर संभाग (Bastar division) ,जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और मनेंद्रगढ़ जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने स्कूल के खुलने के समय को लेकर नया आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार दोनों जिलों में दो पालियों में संचालित होने वाली शालाओं की प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 12ः45 बजे से शाम 4ः15 बजे तक सोमवार से शनिवॉर खुलेंगे। वहीं एक पाली में संचालित शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः 10:30 बजे से सायं 3:30 तक खुली रहेंगी।

इन ज़िलों के स्कूलों के टाइमिंग बदलाव !

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ठंड के चलते यहां का आस की बूंद जमने लगी है और ठंड और सुरक्षा को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए, छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन द्वारा स्कूल के समय बदलाव किया गया है,विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ के तीन जिला जिसमें सूरजपुर,महेंद्रगढ़ और सरगुजा ,जशपुर ,बस्तर संभाग (Bastar division) के स्कूलों में टाइमिंग बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार दो पालीयों के अंदर स्कूल संचालन करने की बात की गई है !

15 जनवरी तक समय परिवर्तन

जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने 15 जनवरी तक के लिए स्कूल टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने दूसरी पाली के लिए सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 12:45 से लेकर शाम के 4:15 तक और शनिवार को सुबह 9:00 से लेकर 12:30 तक का समय रखा है। जिसमें पहली पाली में…… सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9:00 से लेकर 12:30 तक वही शनिवार वाले दिन 12:45 से लेकर 4:15 तक का समय रखा गया है।

[ Download PDF] सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी

https://www.cgcollege.in/change-in-school-timings-in-chhattisgarh/
नोट :- विद्यार्थियों आपको इस बात को क्लियर कर देते हैं ,हम की यह स्कूल टाइमिंग केवल सरगुजा संभाग के जशपुर सूरजपुर ,महेंद्रगढ़ और सरगुजा जिले के स्कूल में बदलाव के लिए किया गया है, टाइमिंग में अन्य जिलों का स्कूल समय पहले जैसे ही रहेगा, फिलहाल अगर कुछ अन्य जानकारी आती है, दूसरे जिले के स्कूल टाइमिंग से संबंधित तो, हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप अथवा वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले अवगत करा देंगे।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close