CG BSc Nursing Admission Process 2023 छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंगऑनलाइन आवेदन का लास्ट डेट
Chhattisgarh B.Sc. Nursing (CG BSc. Nursing) new notification issued for college admission बीएससी नर्सिंग मॉप-अप राउंड क्या होता है?
सीजी बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2023 :- बी.एस.सी. नर्सिंग (BSc. Nursing), एम.एस.सी. नर्सिंग (MSc. Nursing), पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (PB. BSc. Nursing) प्रवेश वर्ष 2023 प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बी.एस.सी. – नर्सिंग (BSc. Nursing), एम. एस. सी. नर्सिंग ( MSc. Nursing), पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (PB. BSc. Nursing) पाठ्यकम के द्वितीय चरण आवंटन प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों पर नियमानुसार ऑनलाईन मॉपअप राउण्ड आवंटन किया जाना है। मॉपअप राउण्ड के लिये संस्थावार रिक्त सीटों की जानकारी संलग्न है। Chhattisgarh B.Sc. Nursing (CG BSc. Nursing) new notification issued for college admission. CG BSC Nursing College Admission 2023 counseling process from 18 August to 24 August .
CG BSc Nursing Mop Up Round Kaya hai?
इसमें भी कई गवर्नमेंट सीट बच जाती रहते जिसके माध्यम से हम उस में अप्लाई करके गवर्नमेंट कॉलेज प्राप्त कर सकते हैं यह अंतिम चरण होने के कारण इसमें कई सारे सीट बच जाते हैं तो हम इसमें अप्लाई कर सकते हैं नीचे दिए गए लेख के माध्यम से जानते हैं आप CG BSc Nursing Mop Up Round Kaya hai? होता है|
बीएससी नर्सिंग में, मॉप-अप राउंड उन रिक्त सीटों को भरने के लिए की जाती है जिनके लिए पहली चरण में अभ्यर्थी चयनित नहीं हो पाए। इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि किसी भी संस्थान में रिक्तियों को भरकर उच्चतम गुणवत्ता और संगठन को बनाए रखना।
सीजी बीएससी नर्सिंग मॉपअप राउण्ड आवेदन पत्र 2023 आउट- पंजीकरण ऑनलाइन
अतः मॉपअप राउण्ड के लिये पात्र आवेदक अपनी रूचि अनुसार निःशुल्क ऑनलाईन संस्था चयन (Choice) निम्नांकित समय सारिणी अनुसार कर सकेगें। मॉपअप राउण्ड में अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में किये गये संस्था चयन (Choice Filling) शून्य हो जायेगें। मॉपअप राउण्ड के लिये सभी पात्र अभ्यर्थियों को संस्था चयन (Choice Filling) करना अनिवार्य होगा, संस्था चयन के अभाव में अभ्यर्थी आबंटन के लिये पात्र नहीं होगें। अतः सभी पात्र अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से संस्था चयन (Choice Filling) करें :-
महत्वपूर्ण तिथि :-
- ऑनलाईन संस्था चयन – प्रारंभ तिथि :- दिनांक 14.09.2023 ( 11:00 11rs)
- ऑनलाईन संस्था चयन अंतिम तिथि – दिनांक 18.09.2023 तक (23:59 Hrs तक)
मॉपअप राउण्ड के पात्र आवेदकों के संस्था चयन हेतु उपरोक्त संस्थाओं को छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 के नियम 9 (सात) अनुसार संस्था चयन सूची में सम्मिलित किया जा रहा है।
नोट :- काउंसिलिंग, आबंटन एवं अन्य जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.in में उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदक वेबसाईट www.cgdme.in का नियमित अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करें। CG Bsc Nursing Counselling 2023 के बारें में पूरी जानकारी के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े !
CG BSc Nursing Admission Process 2023
1. छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 के नियम 5 ( तीन ) (स ) “यदि संबंधित विभाग से अनुमति के अभाव में, शासकीय सेवारत अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेने के कारण अपात्र हो गये हैं, तो संचालक / आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा को आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त कर, मॉपअप राउण्ड में, केवल शासकीय महाविद्यालय की सीटों हेतु ही पात्र एवं सम्मिलित हो सकेंगें।”
महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक
नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश वर्ष 2023 – नवीन समय-सारिणी
ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा निजी संस्था चयन (Choice) किये जाने पर उनके द्वारा चयन (Choice) किये गये निजी संस्था चयन (Choice) को अमान्य किया जायेगा, केवल उनके द्वारा भरी गई शासकीय संस्था चयन (Choice) के आधार पर आबंटन किया जावेगा।
सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग शुल्क कितना लगेगा
यदि ऑनलाईन संस्था चयन (Choice) पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके हैं, तथा ऑनलाईन संस्था चयन (Choice) में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र) जमा कर ऑनलाईन संस्था चयन (Choice) की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेगें।
प्रवेश प्रक्रिया नियम हेतु “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 एवं संशोधन दिनांक 31 जनवरी, 2022 (02 फरवरी 2022 ) का अवलोकन करें। काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.in का नियमित अवलोकन करें।
नोट :- सभी शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों का आवंटन भी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। अतः किसी व्यक्ति / संस्था के धोखे में नहीं फंसे । आयुक्त महोदय द्वारा अनुमोदित ।
सीजी बीएससी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन 2023 काउंसलिंग प्रकिया Last date kab hain « देखिए डीटेल्स