Chhattisgarh Board Result 2024

Chhattisgarh Board Topper List 2022: सुमन पटेल दसवीं में टॉप, बारवीं में रितेश साहू ने किया टॉप,यहां चेक करें टॉपर्स लिस्ट

Chhattisgarh Board Topper List 2022 Suman Patel, Ritesh Kumar

CGBSE 10th result 2022 topper list released :- CGBSE Class 10 Result 2022 Out: Suman Patel & Sonali Bala Are Chhattisgarh Matric Toppers CGBSE 10th result 2022: As scheduled, the Chhattisgarh Board of Secondary Education, has announced the class 10 or matric result on Saturday, May 14 at 12 noon. Suman Patel of Raigarh and Sonali Bala have emerged as joint toppers matric exam.

ये हैं 10वीं के टॉपर्स

इस साल रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 फीसदी के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, छह छात्रों ने 98.17 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इनमें आशिफा शाह, राजनांदगांव की दामिनी वर्मा, बिलासपुर की जय प्रकाश, रायगढ़ की मुस्कान अग्रवाल, कांकेर की काहेफ अंजुम और कमलेश सरकार शामिल हैं।

पहला स्थान सुमन पटेल दसवीं में 98.67
सोनाली बाला दसवीं में सेकेंड टॉपर,
10 वी कवर्धा की आसिफा शाह तृतीय
राजनांदगांव की दामिनी वर्मा चौथा
बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप पांचवें स्थान

Chhattisgarh Board Topper List 2022 बारवीं क्लास 

12 में टॉप बालोद के रितेश कुमार साहू ने 12 में टॉप किया
बलौदाबाजार की संजना वर्मा ने 12 वीं में दूसरा स्थान,
12 वी में बेमेतरा के विमल कुमार तीसरे,
12 वी में धमतरी की श्रेया पांडेय चौथे स्थान परआप अपना रिजल्ट https://cgbse.nic.in .इन पर भी देख सकते है।

12 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी। देखिए मेरिट की टॉप टेन सूची।

Chhattisgarh Class 10th 12th Result 2022 Toppers List

jagran josh

Chhattisgarh board class का रिजल्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
  • या आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के cgbse.nic.in पर जा सकते हैं ,लिंक निचे
  • रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें
  • सबमिट ’बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण लिंक :-

CM announces free helicopter rides for toppers

मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों।

Direct pdf Link CG Paramedical Admission Merit List 2022 || सीजी पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close