Bilaspur University Colleges AdmissionChhattisgarh College Exam News 2024 सीजीPt. Ravishankar Shukla University Prsu RaipurShaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya snpv Raigarh

छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन 2023 बीए बीएससी बीकॉम एमए एमएससी में प्रवेश हुआ पुनः शुरू

Chhattisgarh College Admission 2023 BA BSc BCom MA MSC admission restarted

छत्तीसगढ़ कॉलेज फर्स्ट ईयर एडमिशन 2023 :- दोस्तों अगर आप भी कॉलेज करना चाहते हैं और किसी कारण से वश आवेदन फॉर्म नहीं भर पाये थे या मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ पाया था तो आप अब छत्तीसगढ़ के किसी भी विश्वविद्यालय से चाहे रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर यूनिवर्सिटी( Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur) दुर्ग यूनिवर्सिटी, बस्तर विश्वविद्यालय (शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर छत्तीसगढ़ ) अथवा बिलासपुर या। रायगढ़ यूनिवर्सिटी सहित किसी भी विश्वविद्यालय से अगर आप स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी. जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के रिक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहें।

बीए, बीकॉम व बीएससी वाले सरकारी कॉलेजों के एडमिशन

छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 17-95/2017/38-2 पार्ट-1 नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, दिनांक 15.09.2023 के परिपालन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु इस विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में संचालित हो रहे कक्षाओं (स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी. जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों) के रिक्त सीटों में ऑनलाईन प्रवेश हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य स्तर पर दिनांक 20.09.2023 तक एवं माननीय कुलपति महोदय के अनुमति से दिनांक 27.09.2023 तक वृद्धि की जाती है।

छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी कॉलेजों में एडमिशन फिर से शुरू

  • Sant Gahira Guru Vishwavidyalaya,sarguja(C.G.)
  • ATAL BIHARI VAJPAYEE VISHWAVIDYALAYA बिलासपुर

  • हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.)
  • Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh
  • शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर, छत्तीसगढ़
  • CG College Sarguja University 2023-24:

सीजी कॉलेज प्रवेश 2023 प्रकिया 

01. प्रवेश की अंतिम तिथि पश्चात् प्रवेशित छात्र – छात्राओं की सूची माननीय कुलपति महोदय से अनुमोदन हेतु दिनांक 29.09.2023 तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

02. नवीन पंजीयन के लिए पोर्टल पुनः खोलने हेतु महाविद्यालय पोर्टल के डेस्क बोर्ड पर ऑनलाईन Reopen Request डाले, तभी ऑनलाईन पोर्टल खोलना संभव हो सकेगा।

03. नये पाठ्यक्रम अथवा नवीन महाविद्यालय के संदर्भ में ऑनलाईन इंटेक अपडेट करें।

04. प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्रवेश तत्काल लॉक करना अनिवार्य है।

05. प्राचार्यों द्वारा केवल ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रवेश लॉक किये जाए जिन्होंने नियमानुसार उनके महाविद्यालय में प्रवेश लिया हो, अन्य छात्रों ( अपंजीकृत / अन्यत्र प्रवेशित ) की आई.डी. लॉक करने की त्रुटि न करें जिससे बाद में अनलॉक किये जाने की समस्या उत्पन्न न हों।

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ काॅलेज नोटिफिकेशन

 

Chhattisgarh College Admission 2023 BA BSc BCom MA MSC admission restarted

Durg university all notification 2023-24

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close