Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीHemchand Yadav Durg Vishwavidyalaya 2024

छत्तीसगढ़ कॉलेज हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय रेगुलर/प्राइवेट परीक्षा फॉर्म प्रारंभ

छत्तीसगढ़ कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म

Durg University Exam Form 2022-23 :- हेमचंद यादव अर्थात दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली 2022-23 की स्नातक ( नियमित प्राइवेट भूतपूर्व या पूरक ) छात्रों के लिए सभी प्रकार की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन Durg University Exam Form 2022-23 आमंत्रित किया गया है,आप 1 से 24 दिसंबर 2022 के बीच अगर आप भी दुर्ग विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी कॉलेज में अध्ययन करना चाहते हैं या अध्ययन कर रहे हैं तो आप आवेदन इस प्रकार से कर सकते हैं आइए जानते हैं डिटेल्स जानकारियां ।

छत्तीसगढ़ कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित सन 2022-23 की स्नातक (नियमित / अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक), एम.फिल., पीजी डिप्लोमा परीक्षा एवं स्नातकोत्तर (अमहाविद्यालयीन ) के परीक्षार्थियों से ऑनलाईन पद्धति से https://durg.ucanapply.com अथवा www.durguniversitv.ac.in के माध्यम से मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:-

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (C.G.) फ़ॉर्म भरने का डेट

  • आवेदन करने की तिथि :-  01.12.2022 से
  • Exam Form भरने का लस्ट  डेट :-  24.12.2022 तक
  • परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र में जमा करने की तिथि :- 29 दिसम्बर 2022 तक

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय – Durg university के लिए आवेदन कैसे करें

दुर्गा विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी कॉलेज में अगर आप प्राइवेट या रेगुलर कॉलेज करना चाहते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आपको हम नीचे दिए हैं उसे क्लिक करें या दुर्ग विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।

अप्लाई लिंक :- यँहा क्लिक करें 

आवेदन करने के पूर्व नीचे दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश को जरूर पढ़ ले साथ में पीडीएफ डाउनलोड करने हैं जिसे पूरा डिटेल्स जानकारी दी गई है आपको दुर्ग विश्वविद्यालय ऑनलाइन फॉर्म 2022 23 से संबंधित

छत्तीसगढ़ कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म के लिए फ़ीस कितना लगता है

छत्तीसगढ़ कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म के लिए फ़ीस कितना लगता है

आवश्यक निर्देश:-

• परीक्षार्थियों यदि विश्वविद्यालय आकर परीक्षा आवेदन फार्म में होने वाली त्रुटि का सुधार कराते हैं तो उन्हें राशि रु. 120 / – का भुगतान पृथक से करना होगा (परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय से परीक्षा आवेदन में होने वाली त्रुटियों का सुधार निःशुल्क करा सकते हैं। )

• आवेदन फार्म की हार्डकॉपी अनिवार्य दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करने के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। अतः परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी की जांच स्वयं कर लेवें और यदि कोई त्रुटि हो तो संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के मध्य जाकर होने वाली त्रुटि में सुधार करा लेवें।

• परीक्षार्थी https://durg.ucanapply.com या www.durguniversity.ac.in पर जाकर Quick Link में दिए गये Link Annual Exam Form 2023 पर Click कर भर सकते हैं।

• ऐसे समस्त परीक्षार्थी जो इस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे, उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है वें मुख्य परीक्षा 2022 के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे।

• सत्र 2022-23 में प्रवेशित समस्त स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक) के नियमित विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरने के

•  समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग करेंगे। • ऐसे अमहाविद्यालयीन (Private) परीक्षार्थी जो इस वर्ष प्रथम बार परीक्षा फार्म भर रहें हैं, उन्हें New परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म रजिस्ट्रेशन एवं OTP हेतु केवल अपने मोबाईल नम्बर का ही उपयोग परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए करें (इंटरनेट कैफे व अन्य किसी व्यक्ति के मोबाईल नम्बर का उपयोग न करें।)

• रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके इस मोबाईल नम्बर / ईमेल पर User ID एवं Password प्रेषित किया जावेगा। जिसे परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम अथवा अन्य परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु सुरक्षित रखें।

• एक बार उपयोग किए गये मोबाईल नम्बर का उपयोग किसी अन्य परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म भरने में नहीं किया जा सकेगा। • एक यूजर आई. डी. का उपयोग केवल एक परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए किया ।

परीक्षा आवेदन फार्म का हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना अनिवार्य 

• यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन फार्म भरा है और निर्धारित तिथि तक यदि वह अपनी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करता है तो उसकी परीक्षा आवेदन करने की वैधता समाप्त हो जावेगी तथा उनके द्वारा जमा की गई परीक्षा शुल्क की राशि भी वापस नहीं की जावेगी।

• समस्त संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस अधिसूचना में दिये गये निर्देशों की जानकारी अपने महाविद्यालय के सूचना पटल पर आवश्यक रूप से चस्पा करावे तथा समस्त संबंधित परीक्षार्थियों को इससे अवगत करायें ताकि उन्हें प्रक्रिया समझने में आसानी हो सके।

• परीक्षा हेतु आवेदन करते समय आने वाली कठिनाईयों पर हेल्पलाईन नं. 9713387094 / 7225940167 पर अथवा ई-मेल [email protected] पर कार्यालयीन समय

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close