Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीShaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya snpv Raigarh

छत्तीसगढ़ कॉलेज : पीजी में फेल हुए स्टूडेंट्स का अब पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा,जानिए डेटेल्स

Chhattisgarh College: Students who failed in PG will not be re-evaluated, ATKT will be written in the mark sheet

Chhattisgarh College Examination-Evaluation Rules :- छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित शहीद नंद कुमार पटेल रायगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा संबंधित सभी कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन का रिजल्ट काफी खराब आने के बाद विश्वविद्यालय( Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh ) में हंगामा शुरू हो चुका है, आपको बता दें इस बार पीजी रिजल्ट में एलएलबी, एमएससी, एमकॉम जैसे कई विषयों में स्टूडेंट अधिकांश या सारे सब्जेक्ट में फेल हो चुके हैं । Chhattisgarh College: Students who failed in PG will not be re-evaluated, ATKT will be written in the mark sheet

फेल हुए स्टूडेंट्स की मार्कशीट में एटीकेटी लिखना शुरू

और इसमें सबसे ज्यादा खराब रिजल्ट जांजगीर जिले ( Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh ) का आया है, इन विद्यार्थियों की मार्कशीट में फेल लिखा गया है, जिससे स्टूडेंट काफी आक्रोशित हैं, आपको बता दें फैल के जगह में अब विश्वविद्यालय द्वारा एटीकेटी लिखा जाएगा, क्योंकि नियम यही है, आइए जानते हैं स्टूडेंट के बारे में क्या कहा यूनिवर्सिटी क्यू के अधिकारी ने l

सीजी कॉलेज पीजी कोर्स में कॉपी का पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं की नही 

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya, is a public state university located in Bilaspur, Chhattisgarh ) के परीक्षा विभाग के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि, एमएससी सहित कोई भी पीजी कोर्स में पुनर्मूल्यांकन कराने का कोई नियम नहीं है, केवल आप इसके लिए पुनर गणना करा सकते हैं ,या अगर स्टूडेंट अपनी उत्तर पुस्तिका देखना चाहते हैं ,तो विश्वविद्यालय के पास सूचना के अधिकार के तहत, आवेदन लगाकर उत्तर पुस्तिका कैसे चेक हुआ है, और कितना नंबर मिला है ,यहां भी देख सकते हैं परंतु फिलहाल पुनर्मूल्यांकन का कोई भी नियम पीजी कोर्स के लिए नहीं रखा गया है, इसलिए आप पुनर्मूल्यांकन नहीं करा सकते l

फेल हुए छात्र अगले सेमेस्टर में प्रमोट,लेकिन डिग्री के लिए उन्हें……

दोस्तों आपको बता दें शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय ( Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh ) से संबंधित या अटल बिहारी विश्वविद्यालय के संबंधित सभी विषयों में फेल होने पर मार्कशीट में फेल होने का जिक्र अब नहीं किया जाएगा, एटीकेटी लिखना शुरू कर दिया गया है, स्टूडेंट्स के विरोध पर अब यूनिवर्सिटी ने इसमें सुधारकर फेल हुए स्टूडेंट्स की मार्कशीट में एटीकेटी लिखना शुरू किया । फेल हुए छात्र अगले सेमेस्टर में प्रमोट भी हो जाते हैं लेकिन उन्हें दोबारा परीक्षा देकर परीक्षा पास करनी होगी। तभी उन्हें डिग्री दी जा सकेगी।

नोट :- इसके बारें में अन्य जानकारी हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप व वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे इस लिए छत्तीसगढ़ के अगर आप किसी भी कॉलेज में या स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर कर लें लगातार अपडेट आपको मिलता रहेगा सबसे पहले l

 

https://chat.whatsapp.com/HDF7Gw6I0L84drmzLCfxV3

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close