CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2024Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2023 एडमिशन पुनः प्रारम्भ, जानिए लास्ट डेट

Chhattisgarh D.El.Ed/B.Ed Counseling 2023 Admission Resumed

सीजी प्री. डी एल एड एंड बी एड का एप्लीकेशन फॉर्म :- छत्तीसगढ़ डीएलएड एवं b.Ed कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं और अभी तक किसी कारणवश आप एडमिशन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए थे तो, आपके लिए खुशखबरी क्योंकि छत्तीसगढ़ b.Ed एवं डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ हो चुकी है ,जिसके तहत b.Ed एवं डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश की लास्ट डेट 5 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है ,आईए जानते हैं डिटेल के साथ D.El.Ed. Online Counselling 2023 & b.Ed Online Counselling 2023 के प्रकिया के बारें में !

Chhattisgarh D.El.Ed/B.Ed Counseling 2023 Admission Resumed

अभ्यार्थियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल के साथ बताने वाले हैं, छत्तीसगढ़ b.Ed एवं डीएलएड कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया 2023 के द्वितीय चरण के संबंध डिटेल जानकारी को लेकर, इस के अत्रिक्त आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं Tentative BED Vacant Seat छत्तीसगढ़ के रिक्त डीएलएड ( Tentative Dled Vaccant Seat )एवं b.Ed कॉलेज की संख्या एवं रिक्त सीटों के बारे में पूरी जानकारी।

आवश्यक दस्तावेज

  • डी एल एड प्री/बीएड टेस्ट रिजल्ट
  • एक फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • आधार कार्ड
  • मो नंबर, ई मेल आई,
  • 10वीं, 12वीं

सीजी डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2023: प्रवेश पाठ्यक्रम तिथि

  • 👉 प्रारंभ तिथि 29 सितम्बर 2023
  • 👉 अंतिम तिथि 3 अक्तूबर 2023

डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2023: प्रवेश, पाठ्यक्रम, तिथि

सीजी प्री बीएड 2023 काउंसलिंग (चालू) – लास्ट तिथियां

छत्तीसगढ़ b.Ed काउंसलिंग के द्वितीय चरण के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक चलेगा अगर आप अभी तक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लिए थे अथवा मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ पाया है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एडमिशन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

  • 👉 प्रारंभ तिथि :- 30 सितम्बर 2023
  • 👉 अंतिम तिथि :- 05अक्तूबर 2023

👉 प्रारंभ तिथि 29 सितम्बर 2023 👉 अंतिम तिथि 3 अक्तूबर 2023छत्तीसगढ़ b.Ed काउंसलिंग के द्वितीय चरण के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक चलेगा अगर आप अभी तक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लिए थे अथवा मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ पाया है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एडमिशन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

सीजी डीएलएड अथवा बीएड कॉलेज रिक्त सीट की जानकारी 

दोस्तों आपको बता दें छत्तीसगढ़ के मैक्सिमम डीएलएड एवं b.Ed कॉलेज में सीटों की संख्या रिक्त है Tentative BED Vacant Seat & Tentative Dled Vaccant Seat प्रथम चरण के तहत सभी सीटों के लिए  एडमिशन नहीं हो पाया है ,जिसकी जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक अपने मनपसंद कॉलेज की सीट के बारे में जानकारी ले छत्तीसगढ़ के किस डीएलएड कॉलेज में कितने सीट हैं, छत्तीसगढ़ किस b.Ed कॉलेज में कितने सीट रिक्त स्थित है, इन सभी की जानकारी पीडीएफ़ पर दिया गया है, क्लिक करें और अगर समझ ना आए तो हमें व्हाट्सएप करें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Tentative Dled Vaccant Seat a

Tentative BED Vacant Seat  a

छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2023 एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप किसी कारण वास अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे डीएलएड अथवा b.Ed पाठ्यक्रम में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आज ही डीएलएड या बीएड के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे
  • अथवा आप विभागीय वेबसाइड https://scert.cg.gov.in/ पर जाये
  • क्लिक करने के बाद आप के समाने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमे आपको D.El.Ed. Online Counselling 2023 पर क्लिक करना होगा
  • या आपको b.Ed Online Counselling 2023 पर क्लिक करें
  • अब आप से माँगी गई सभी जानकारी डालना होगा
  • फिर ऑनलाइन फ़ीस जमा करना होगा
  • लास्ट में आपको कॉलेज चयन करना होगा
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन फॉर्म पूरा भर सकते हैं !

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :-

https://scert.cg.gov.in/

पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय D.El.Ed 2023 एडमिशन के लिए एक और अंतिम मौक़ा

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close