CG B.SC. NURSING 2024 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग)Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीChhattisgarh GNM 2024 Application Form

[ Apply Link ] CG GNM Nursing Counselling छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग फॉर्म भरने का लास्ट डेट

gnm form fill up date 2023,gnm nursing form fill up date 2023,gnm nursing form fill up 2023 last date,anm gnm form fill up 2023,gnm admission 2023,gnm form fill up 2023 last date,gnm admission form 2023,anm form fill up 2023,anm gnm 2023 form fill up date,anm application form 2023 last date,anm nursing form fill up date 2023 last date,gnm nursing application form 2023,bsc nursing application form 2023,anm gnm form fill up 2023 last date

CG GNM Counselling 2023 :- छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) प्रशिक्षण केन्द्रों के शासकीय व निजी नियतांश की सीटों में प्रवेश सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन काउंसिलिंग की सूचना छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म कब से भरे जाएंगे और काउंसलिंग फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया क्या होगी आज हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल के साथ बांटने वाले हैं क्योंकि जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2023 24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आईए जानते हैं डिटेल के साथ कि आप किस प्रकार सीजी जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म अपने मोबाइल से भर सकते।

(GNM) जीएनएम कोर्स की जानकारी कोर्स

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रदेश के शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों की समस्त सीटों की संख्या, समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाईन काउंसिलिंग की जायेगी। जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (जी.एन.एम.) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राजपत्र चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक एफ 21-01/2019 / नौ / 55-4, अटल नगर दिनांक 07 मई 2019 एवं संशोधन दिनांक 2 फरवरी 2022 के अनुसार संपादित की जाएगी ऑनलाईन काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन हेतु प्रवेश नियम एवं अन्य जानकारी विभागीय वेब-साईट www.cghealth.nic.in पर उपलब्ध है

जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है ?

GNM यानि General Nursing and Midwifery जोकि 3 से 4 वर्ष का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमें 3 वर्ष कॉलेज स्टडी और 6 महीने इंटर्नशिप शामिल है। इस कोर्स के बाद आप हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि में स्टाफ नर्स या अन्य जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं।

Chhattisgarh GNM Admission 2023 Application Form

छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग फॉर्म भरने के पूर्व आप सीजी जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग संबंधित सभी जानकारी जैसे की आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, काउंसलिंग फीस, चयन प्रक्रिया Chhattisgarh GNM Admission Counselling form 2023 last date आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर ले लें इसके अतिरिक्त आप चाहे तो नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंक पर मिल जाएगा।

12 वीं पास कर सकते हैं जीएनएम नर्सिंग कोर्स के आवेदन 

जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म उन सभी विद्यार्थी भर सकते हैं जो की 12वीं पास है 40% अंक के साथ चाहे कोई सभी सब्जेक्ट लेकर 12वीं पास किया हूं आर्ट अथवा कॉमर्स या साइंस आप काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

🔴 बारहवीं उत्तीर्ण न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिये 35 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण होगी ।

सीजी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग फॉर्म भरने का लास्ट डेट

छत्तीसगढ़ के सभी जीएनएम Government College प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो, आपको बता दें आपका सीजी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग 11 सितंबर 2023 से शुरू हो चुका है, छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज ऐडमिशन काउंसलिंग फॉर्म भरने का लास्ट डेट 18 सितंबर 2023 शाम 4:00 बजे तक निर्धारित की गई है। आप उक्त तिथि के अंतर्गत कभी भी ऑनलाइन जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म भर सकते हैं अपने मोबाइल अथवा किसी कंप्यूटर सेंटर जाकर।

जनरल नर्सिंग मिडवायफरी मिडवायफरी ( GNM ) ऑनलाईन काउंसिलिंग हेतु समय-सारिणी निम्नानुसार है :-
ऑनलाईन आवेदन / फार्म भरने की प्रारंभ तिथिदिनांक 11.09.2023 प्रातः 11:00 बजे से
ऑनलाईन आवेदन / फार्म भरने की अंतिम तिथि (Last date of Online Form Submission)दिनांक 18.09.2023 सायं 4:00 बजे तक
(Publication of Merit List on website) एवं प्रथम आबंटन सूची (First Allotment List)दिनांक 20.09.2023 से दिनांक 22.09.2023
स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया (Scrutiny and Admission process of scrutiny fit candidates)दिनांक 25.09.2023 से दिनांक 27.09.2023
द्वितीय आबंटन सूची का प्रकाशन (Publication of 2nd allotment List)दिनांक 03.10.2023
स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया (Scrutiny and Admission process of scrutiny fitदिनांक 05.10.2023 से दिनांक 07.10.2023
हमारे व्हाट्सएप ग्रुपलिंक क्लिक करें यँहा क्लिक करें

टीप – जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2023-24 पूर्णतः ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया है जिसमें कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी एवं कार्यालय अवकाश दिवस में ऑनलाईन काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जा सकती है।

Chhattisgarh GNM Admission Counselling form कैसे भरें 

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करें
  • या आप विभागीय वेब-साईट https://cghealth.nic.in/ पर जाये
  • अब Chhattisgarh GNM Admission 2023, Direct Link पर क्लिक करें
  • अब अबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल id से Form Registration से करें
  • फिर आप से माँगी गई समस्त जानकारी डाले और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
  • आगे आपको ऑनलाइन फ़ीस जमा करना होगा
  • फिर लास्ट में अपने मनपसंद कॉलेजों का चयन करना होगा !
  • इस प्रकार आप अपना GNM Admission 2024 भर सकते हैं !
  • लिंक नीचे दिया गया है ,देखें व क्लिक करें

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :-

विभागीय विज्ञापन «« ऑनलाइन फॉर्म लिंक  

सीजी जीएनएम नर्सिंग काउन्सिलिंग शुल्क :-

(1) ऑनलाईन काउंसिलिंग शुल्क के रूप में अनारक्षित श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी हेतु राशि रूपये 1000/- (एक हजार मात्र) तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनूसचित जाति हेतु राशि रूपये 500 /- ( पांच सौ मात्र) संचालक स्वास्थ्य सेवायें को देय होगी।

(2) यदि अभ्यार्थी द्वारा राज्य के ऑनलाईन आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है, तो ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि के पूर्व संशोधन शुल्क रू. 1000/- (एक हजार मात्र) ऑनलाईन जमा कर संशोधन कर सकेंगे। किन्तु निर्धारित समयावधि उपरांत किसी भी प्रकार का परिवर्तन कार्यालय द्वारा नहीं किया जा सकेगा ।

( 3 ) शुल्क जमा हेतु Debit Cards / Credit Cards / Internet Banking ही मान्य होंगे तथा अतिरिक्त शुल्क जमा होने पर रिफण्ड जमाकर्ता खाते में ही वापस किया जा सकेगा।

(4) यदि ऑनलाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो, परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क शुल्क रू. 1000/- ( रु. एक हजार मात्र) जमा कर आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे। आवेदन में Edit Option का लाभ भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अपरिवर्तनीय होगा ।

सीजी बीएससी नर्सिंग कोर्स में नहीं हो पाया Admission तो ,कीजिए जीएनएम नर्सिंग कोर्स

अगर आपका चयन सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के तहत नहीं हो पाया है तो ,आपके लिए बेहतरीन मौका है ,आप जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं जिसको करने के बाद आपको बीएससी नर्सिंग जैसे ही नौकरी एवं सेवा करने का अवसर मिलेगा।’

जीएनएम नर्सिंग काउन्सिलिंग विज्ञापन व फॉर्म लिंक

ऑनलाईन काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन हेतु प्रवेश नियम एवं अन्य जानकारी विभागीय वेब-साईट www.cghealth.nic.in पर उपलब्ध है तथा ऑनलाईन फार्म हेतु पंजीयन (Form Registration) www.cgdme.in के वेब-साईट से किया जा सकता है, जो फार्म पंजीयन तक उपयोग होगा। प्रवेश हेतु शासकीय एवं निजी जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों की जिलेवार सूची

नोट :- छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज से संबंधित अगर आपको कुछ भी और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं या आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है।

विशेष :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप सीजी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग 2023 24 से संबंधित पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल से ले पाए होंगे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में लगातार बने रहे लिंक नीचे दिया गया है दोस्तों।

https://chat.whatsapp.com/HDF7Gw6I0L84drmzLCfxV3

GNM Colleges in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सभी जीएनएम कॉलेजों के नाम की लिस्ट

gnm form fill up date 2023,gnm nursing form fill up date 2023,gnm nursing form fill up 2023 last date,anm gnm form fill up 2023,gnm admission 2023,gnm form fill up 2023 last date,gnm admission form 2023,anm form fill up 2023,anm gnm 2023 form fill up date,anm application form 2023 last date,anm nursing form fill up date 2023 last date,gnm nursing application form 2023,bsc nursing application form 2023,anm gnm form fill up 2023 last date

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close