Chhattisgarh ITI Admission 2023 : छत्तीसगढ़ आईटीआई CG ITI मेरिट लिस्ट 2023 CG ITI 1st 2nd 3rd 4th राउंड लिस्ट
Chhattisgarh ITI Admission 2023: Application Form Dates
छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023) :- आवेदकों द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल में इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों को प्राथमिकता क्रम में चयन करते हुये रजिस्ट्रेशन करना आवेदक रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी पूर्वक जानकारी भरें आवेदकों द्वारा च्वाइस लॉक करने के पश्चातु किसी प्रकार का संशोधन संभव नही होगा। दिनांक कब से कब तक 01.06.23 से 11.06.23 तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! सीजी आईटीआई छत्तीसगढ़ का मेरिट लिस्ट का प्रथम चयन सूची 10 अगस्त के आसपास जारी कर दिया जाएगा, दोस्तों फिलहाल ऑफिशियल नोटिफिकेशन डेट संबंधित कोई नहीं आए हैं, पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ आईटीआई का मेरिट लिस्ट 10 अगस्त के आसपास आ सकता है आप वेट कर लीजिए 12 अगस्त तक आपका आईटीआई का प्रथम चयन सूची जारी हो जाएगा।
CG ITI Admission 2023 | Application Form, Merit List
महत्वपूर्ण तिथि :-
- CGITI एप्लीकेशन फॉर्म की पहली तारीख :- 1 जून 2023
- CGITI एप्लीकेशन फॉर्म की लस्ट डेट :-11 जून 2023 तक
- सीजी iti प्रथम मेरिट लिस्ट कब जारी होगा :- 10 अगस्त 2023
- सीजी आईटीआई कॉलेज एडमिशन की तारीख 11 अगस्त से
- दूसरा मेरिट लिस्ट :- 17 अगस्त 2023
सीजी आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया 2023
- सीजी आईटीआई प्रवेश 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- पंजीकरण करें और आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- मांगे गए दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान प्रमाण आदि अपलोड करें।
- आवेदक उपलब्ध सूची में से अपनी रुचि के 10 संस्थानों का चयन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद,
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
- और फिर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : cgiti.cgstate.gov.in
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश 2023 का पहला मेरिट लिस्ट कब होगा जारी ?
चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर प्रथम चयन सूची डिस्प्ले करना संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की प्रथम चयन सूची चस्पा करना ।2023 10 अगस्त प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हे अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा ।) 10 अगस्त 2023 तक
संस्था द्वारा प्रथम चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर अपलोड करना 20.06.23 तक चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर द्वितीय चयन सूची डिस्प्ले करना संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की द्वितीय चयन सूची चस्पा करना।
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश 2023 का दूसरा मेरिट लिस्ट कब होगा जारी ?
द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा) :- 17 अगस्त
CG ITI 1st Merit List 2023, CG ITI 2nd Merit List 2023, CG ITI 3rd Merit List 2023 all indicate list of students who got seats in Industrial Training Institutes.
Chhattisgarh ITI Admission 2023: Application Form, Dates
Chhattisgarh ITI Admission Procedure will start from 1june 2023. The admission procedure will include online registration of candidates and counselling procedure. Directorate of Training will prepare the CG ITI 2023 merit list and gives admission to the candidates based on selection process