छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती CG Vyapam Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में कुल 308 पदों की वेकेंसी || CHHATTISGARH REVENUE DEPARTMENT VACANCY 2022

CG Revenue Department Recruitment 2022:- 22 नए तहसीलों में 14 पदों के मान से राजस्व विभाग ने स्वीकृत किया 308 पदों का सेटअप नए बने 22 तहसीलों के लिए राजस्व विभाग ने 308 पदों का सेटअप स्वीकृत किया है। ये नई तहसीले बिलासपुर, नारायणपुर,दंतेवाड़ा, बीजापुर,कांकेर,बेमेतरा,दुर्ग,बलौदाबाजार,सूरजपुर,कोरबा,रायगढ़, जांजगीर ,जीपीएम,व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बनाई गई है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार,नाजिर,नायब नाजिर,कानूनगो,रीडर,सहायक ग्रेड तीन ,वाहन चालक,भृत्य के पद हैं।

विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग – मंत्रालय : महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर

रिक्त पदों की संख्या:- कुल 308 पद

रिक्त पदों के नाम

  • तहसीलदार
  • नायब तहसीलदार
  • नायब नाजिर / केशियर / सहायक ग्रेड-2
  • वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-2
  • कानूनगो / सहायक ग्रेड-2
  • सहायक नायब नाजिर / सहायक ग्रेड-3
  • सहायक वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-3
  • वाचक तहसीलदार / सहायक ग्रेड-3
  • स्टेनों टायपिस्ट
  • सहायक ग्रेड-3
  • सहायक कानूनगो / सहायक ग्रेड-3
  • वाहन चालक
  • भृत्य

CG राजस्व विभाग भर्ती 2022 विज्ञापन का विवरण

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
कुल भर्ती संख्या 308 पद
कार्य स्थल छत्तीसगढ़ राज्य (Cg State)
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट revenue.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग 308 पदों हेतु आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में स्वीकृत 308 पदों पर आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा दोस्तों फिलहाल अभी केवल स्वीकृत किया गया है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है जैसे ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप वह वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे फिलहाल अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है ना ही इसके संबंधित एग्जाम तिथि घोषित किया गया है विभाग द्वारा l

महत्वपूर्ण लिंक :_

विभागीय विज्ञापन || ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ के 308 पदों हेतु आवेदन कब से शुरू होगा

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग में नए गठित तहसील हेतु 308 पदों हेतु यहां पर सेटअप जारी किया गया है, अभी जो कि छत्तीसगढ़ के नए तहसील जैसे कि बिलासपुर, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, बीजापुर, बेमेतरा, दुर्ग, बलरामपुर, रायगढ़ जांजगीर चांपा जिलों में बनाई गई है | जिसके लिए अभी केवल जॉब्स सेटअप तैयार किया गया स्वीकृत किया गया है | राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कब से होगा? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है जैसे ही आएगी हम आपको वेबसाइट के माध्यम से हमारे व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा देंगे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें l

चयन प्रक्रिया –

लिखित परीक्षा मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर आवेदक का सिलेक्शन किया जायेगा।

CHHATTISGARH REVENUE DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में कुल 308 पदों की वेकेंसी

Kriti Patel

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close