Bastar Vishwavidyalaya Jagdalpur ChhattisgarhChhattisgarh College Exam News 2023 सीजी

CG College Notification : छत्तीसगढ़ शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर सप्लाई परीक्षा फॉर्म 2023

सप्लीमेंट्री का फॉर्म कब से भरा जायेगा 2023 CG? बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. बी.सी.ए., बी.एच. एस.सी., भाग-01.02.03

छत्तीसगढ़ कॉलेज पूरक फॉर्म कैसे भरें :- दोस्तों अगर आप भी इंतजार कर रहे थे कॉलेज पूरक परीक्षा फॉर्म का तो आपका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,आपके सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 संबंधित। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya, Bastar के पूरक परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है bastar university exam form kaise bhare ,ये बताने वाले हैं डीटेल्स के साथ !

सप्लीमेंट्री का फॉर्म कब से भरा जायेगा 2023 CG?

अगर आप भी एक या दो विषय में पूरक हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी जैसे कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, बिलासपुर यूनिवर्सिटी, सरगुजा विश्वविद्यालय एवं बस्तर यूनिवर्सिटी एवं दुर्ग विश्वविद्यालय और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा आज पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है आईए जानते हैं कब से भरना है कॉलेज पूरक परीक्षा फॉर्म और कैसे।

विभाग का नाम :शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर
आर्टिकल का नाम :CG Supply Exam Form
कब से कब तक फॉर्म लास्ट डेट :दिनांक 05.10.2023 से 11.10.2023 तक
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
वेबसाइड :https://smkvbastar.ac.in/

CG बस्तर यूनिवर्सिटी पूरक – एसएमकेवी सप्लाई परीक्षा फॉर्म 2023

शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर द्वारा बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. बी.सी.ए., बी.एच. एस.सी., भाग-01.02.03 के परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात् पूरक की पात्रता रखने वाले (बी.ए., बी. एस. सी., बी.कॉम. बी.सी.ए., बी.एच.एस.सी. भाग-01,02,03.) परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा 2023 सत्र 2022-23 में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने एवं प्रिंटआउट की छायाप्रति महाविद्यालय में जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है-

परीक्षार्थियों द्वारा पूरक परीक्षा ऑनलाईन आवेदन करने की तिथिदिनांक 05.10.2023 से 11.10.2023 तक
परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गये परीक्षा आवेदन संबंधित महाविद्यालय में जॉच (Online Verify )दिनांक 05.10.2023 से 12.10.2023 तक सहित जमा करने की तिथि
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक https://chat.whatsapp.com/KKPjB2zRg674tZA0eZj0ql

सीजी कॉलेज पूरक परीक्षा फॉर्म कौन भर सकता है ?

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक / 857 / 772 / अका. / अध्यादेश-6 संशोधन / 2023 जगदलपुर, दिनांक 04/10/2023 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 की वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में अधिकतम दो विषयों में अनुर्तीण परीक्षार्थी पूरक परीक्षा 2023 (Supplementary) में सम्मिलित होने के लिए पात्र है।

दो विषयों में अनुर्तीण परीक्षार्थी ऑनलाईन आवेदन में उन्हीं विषयों / प्रश्नपत्रों / अनुक्रमांक का उल्लेख करेंगे जो वार्षिक परीक्षा 2023 की अंकसूची में दर्ज है।

सीजी बस्तर यूनिवर्सिटी पूरक परीक्षा फॉर्म कैसे भरें ऑनलाइन ,जानिए

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें या
  • विश्वविद्यालय के वेबसाईड www.smkvbastar.ac.in पर जाये
  • अब आप Student Login में User ID & Password के माध्यम से Login करेंगे।
  • Login करने के उपरांत Supply Exam Form विकल्प का प्रयोग करके अपना फॉर्म पूरा भरेंगे !
  • ऑनलाईन आवेदन कर Online Fees Payment करेंगे।
  • परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन करने के पश्चात परिपूरित ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की दो प्रति प्रिन्ट आउट प्राप्त कर करें
  • एक प्रति अपने पास रखेंगें तथा
  • दूसरी प्रति आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ संलग्न कर अग्रेषण शुल्क 30 /- रु. ( प्रति छात्र ) के साथ
  • विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में जमा करेगें।

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :-

Supply Exam Form

पूरक कॉलेज परीक्षा फॉर्म शुल्क निम्नानुसार देय होगा

पूरक परीक्षा शुल्क
B.A. / B.COM. - Part-I, II, III720.00
B.SC./B.H.SC. Part III, III1000.00
B.C.A. - Part III, III1000.00
  • ऑनलाईन आवेदन अग्रेषण शुल्क / ऑनलाईन सत्यापन शुल्क पूरक के लिए 30/- रू.
  • अतिरिक्त विषय रू. 120/- स्नातक द्वितीय एवं
  • तृतीय वर्ष में पर्यावरण अध्ययन विषय लेने पर अतिरिक्त विषय के रूप में शुल्क ऑनलाईन भुगतान करना होगा।

शुल्क संबंधी एंव आवश्यक निर्देश:-

1. परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भरने के पश्चात पुनः समस्त भरे हुए ऑनलाईन आवेदन का परीक्षण करें सही होने पर ही पूरक परीक्षा शुल्क के Option में जाकर निर्धारित परीक्षा शुल्क अधिसूचित भारतीय बैंक के डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर सकेंगे।

I. ऑनलाईन भुगतान करते समय अपने बैंक खाते का विवरण, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग का नंबर / यूजर आई डी / पासवर्ड / पिन किसी भी व्यक्ति से साझा न करें। सुरक्षा सर्तकता और गोपनीयता की जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी।

III. परीक्षा आवेदन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड कर परीक्षा फीस का ऑनलाईन भुगतान करने के पश्चात परीक्षा आवेदन के प्रिंटआउट की एक प्रति अपने पास रखें तथा दूसरी प्रति जिससे महाविद्यालय द्वारा मांग करने पर उपलब्ध कराया जा सके।

IV. परीक्षार्थी ने Exam Fees का भुगतान कर दिया है और उसके अकांउट से निर्धारित शुल्क की राशि कट गई है एंव Transaction स्टेटस Pending दिखा रहा हो तो दोबारा पेमेंट न करें। पोर्टल में Transaction Complain में जाकर ऑनलाईन भुगतान करते समय प्राप्त Transaction ID को दर्ज करें। Transaction ID को Copy कर Paste भी कर सकते हैं एवं Try Settlement में Click करें।

V. परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान सावधानी पूर्वक करे। एक से अधिक बार भुगतान होने पर फीस वापसी नहीं किया जायेगा। परीक्षा शुल्क भुगतान में समस्या हो तो विश्वविद्यालय हेल्प लाईन नं. 07782-229884 मैं सम्पर्क करें।

VI. परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भुगतान सावधानी पूर्वक करें बार-बार भुगतान प्रयास से अधिक भुगतान होने पर फीस वापसी नहीं किया जायेगा (Try Settlement का प्रयोग करें।)

सीजी कॉलेज फेल विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी,उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी हुआ नोटिफिकेशन

ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो Complain Box

यदि परीक्षार्थी को ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in में शिकायत करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:- • सबसे पहले विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in से Other Complain Box में Click करेगें।

  • परीक्षार्थी अपना Name, Mobile No. User id दर्ज कर अपना Problem Message Box में दर्ज कर Submit करेगें।
  • अपने Complain की स्थिति जानने के लिए Track Complain में Click करेगें।
  • हेल्प लाईन नं.:- 07782-229884-229215  9329021473, 9343640380, 934361-9284,

CG Bastar University Supply Exam 2023 Time Table

शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा समय सारिणी (Time Table) यथा समय जारी की जाएगी। परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तिथियाँ परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय के सूचना पटल से तथा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in में देख सकते हैं।

Bastar University Admit Card 2023-24

परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in से प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र (Download CG College Admit Card एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें)सुरक्षित रखें, बिना प्रवेश पत्र के अंकसूची प्रदाय नहीं किया जावेगा। ( कुलपति जी द्वारा अनुमोदित ) कुलसचिव

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close