छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित होने परीक्षा हुई रद्द,जानिए क्यों
Chhattisgarh Vyapam exam cancelled, know why
Chhattisgarh Vyapam exam cancelled, know why:- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक के भर्ती परीक्षा हुआ रद्द आए जानते हैं क्यों हुआ रद्द और कब आयोजित होगा पुनः अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा। सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)/ कार्यालय सहायक / सामान्य सहायक / समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग)/ कनिष्ठ प्रबंधक – (2)/ कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ / मुख्य लेखापाल) / उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 (CBAS23) के स्थगित करने के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. ( अपेक्स बैंक), नवा रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्र. छ.ग. / मुख्यालय / अटल नगर / क्र. / 1778/ दिनांक 14.08.2023 एवं पत्र क्र. / 1992 / दिनांक 05.09.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.10.2023 को दो पालियों में किया जाना था ।
जानिए क्यों परीक्षा हुआ रद्द
राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता घोषित होने के फलस्वरूप छ.ग. व्यापम द्वारा इस परीक्षा के आयोजन हेतु निर्वाचन आयोग से सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के माध्यम से अनुमति मांगी गई है । अनुमति प्राप्त होने की स्थिति में व्यापम द्वारा इस परीक्षा के आयोजन की तिथि पुनः घोषित की जावेगी । अतः यह भर्ती परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जा रही है।
नोट :- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा संबंधित अगर आपको कोई और डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं या हमारे महत्वपूर्ण सूचना ग्रुप में जुड़ सकते हैं लिंक नीचे दिया गया।